14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पेट्रोल और डीजल हुआ महंगा

पटना : राज्य में डीजल और पेट्रोल महंगा होगा. लोगों को अब प्रतिलीटर डीजल पर अब 70 पैसे और पेट्रोल की खरीद पर प्रतिलीटर 50 पैसे अधिक खर्च करना होगा. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. सरकार के इस निर्णय से राज्य में फिलहाल लग रहे 18 प्रतिशत कर से बढ़कर […]

पटना : राज्य में डीजल और पेट्रोल महंगा होगा. लोगों को अब प्रतिलीटर डीजल पर अब 70 पैसे और पेट्रोल की खरीद पर प्रतिलीटर 50 पैसे अधिक खर्च करना होगा. यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. सरकार के इस निर्णय से राज्य में फिलहाल लग रहे 18 प्रतिशत कर से बढ़कर 19 प्रतिशत हो जायेगा. वहीं पेट्रोल पर लग रहे कर 25.5 प्रतिशत से बढ़कर 26.5 प्रतिशत हो जायेगा. कैबिनेट ने छपरा नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके तहत अब छपराकोनगर निगम का दर्जा हासिल हो गया है. यहां कुल 45 वार्ड होंगे.

स्वच्छता अभियान को प्रेरित करने वाली फिल्म टैक्स फ्री

कैबिनेट ने खुले में शौच जाने पर रोक लगाने की प्रथा पर आधारित सामाजिक फिल्म गुटरूं – गुटर गूं को एक साल तक टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अतिरिक्त बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज कुमार की बरखास्तगी कायम रखने तथा पांच साल से सेवा में अनुपस्थित रहने वाले तीन डॉक्टर उदय कुमार, डॉ जरीना परवीन और डॉ सुनील कुमार को बरखास्त करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कैबिनेट ने भूकंप रोधी नया मकान बनाने तथा पुराने मकानों को भूकंप रोधी बनाने की तकनीक उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में सेल गठित करने की भी मंजूरी दी है.

अतिरिक्त राजस्व संग्रह का फैसला

कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि राज्य की आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए अतिरिक्त राजस्व संग्रह का निर्णय लिया गया है. इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार 22 हजार करोड़ रुपये राजस्व संग्रह करेगी. डीजल पर एक प्रतिशत और पेट्रोल पर डेढ़ प्रतिशत वैट लगाने से राज्य को प्रति माह 22.42 करोड़ रुपये की राजस्व में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य यूपी में डीजल पर 17.48 प्रतिशत कर या अधिकतम 9.41 रुपये प्रतिलीटर में जो सबसे अधिक होगा कर के रूप में लिया जायेगा. झारखंड में 22 प्रतिशत या 8.37 रुपये प्रतिलीटर और पश्चिम बंगाल में 17.7 प्रतिशत या 7.7 रुपये प्रतिलीटर की दर से जो सबसे अधिक होगा कर के रूप में लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें