पटना : राजस्थानके जयपुर स्थितहिंगोनिया गोशाला में500 गायों की माैतके मामलेपरशुक्रवारको तीखी प्रतिक्रिया देतेहुएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नेराष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला है. राजद सुप्रीमो ने इस मामले परआज ट्वीट कर कहा है कि जो हाल इन तथाकथित स्वयं घोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ-मैया का किया है. वही हाल गंगा-मैया का करेंगे. कहां है आरएसएस? उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस मामले पर ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है.
जो हाल इन तथाकथित स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने "गौ-मैया" का किया है वही "गंगा-मैया" का करेंगे।कहाँ है आरएसएस? https://t.co/hjOAvKtpbb
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 5, 2016
लालू प्रसाद ने इस मामले पर अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं. पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है. गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो?
गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो? https://t.co/BcGYZ62I9G
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 5, 2016
वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने भी इस मामले पर ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाहै किभाजपा गाय के नाम पर मंत्रालय, मंत्री व बजट बनाती है, चंदा इक्ट्ठा करवाती है और अंत में सब को डकार जाते है. कृप्या,गौ-माता को तो बख्श देते.
बीजेपी गाय के नाम पर मंत्रालय,मंत्री व बजट बनाती है,चंदा इक्ट्ठा करवाती है। और अंत में सब को डकार जाते है। कृप्या,गौ-माता को तो बख्श देते।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 5, 2016
अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि राजस्थान में गौमाता के नाम पर घोटालाहुआ है. वहां गऊ-पालन मंत्रालय है, करोड़ों का बजट हैलेकिन गौ माताएं भूख से मर रही है.
राजस्थान में गौमाता के नाम पर घोटाला। वहाँ गऊ-पालन मंत्रालय है,करोड़ो का बजट है पर गौ माताएं भूख से मर रही है। pic.twitter.com/UxtS4fFpKz
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 4, 2016
उल्लेखनीय है कि हिंगोनिया गोशाल एक बार फिर गायों के लिए मरघट बन गयी है. यहां पिछले दो दिनों में ही 90 गायों की मौत हो चुकी है और पिछले दो सप्ताह में यह संख्या 500 तक पहुंच चुकी है. गौशाला में घुटनों तक जमा कीचड़ गायों के लिए जानलेवा दलदल बना हुआ है और कई दिनों से गायें यहां बैठ भी नहीं पा रही हैं और जो बैठ गयी हैं वो दलदल में बुरी तरह फंस गयी. कइयों की इसमें जान चली गयी है और कुछ को गुरुवार दोपहर तक रस्सियों से बांध कर बाहर निकालने का काम शुरू किया गया है.