पटना : बिहार में महागंठबंधन में शामिल मुख्य घटक दल राजद के बड़हरा विधायक सरोज यादव को फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के बड़हरा से विधायक सरोज यादव को मंगलवार देर शाम मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. विधायक ने इसकी शिकायत राजीव नगर थाने में दर्ज करायी है. विधायक को मंगलवार की शाम उनके मोबाइल नंबर 9608525758 नंबर पर कॉल किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी देने वाले ने खुद को बिहार सरकार के एक सीनियर मंत्री का भांजा बताया है. विधायक को बीस मिनट के अंदर चार बार फोन किया गया और धमकाया गया.
फोन पर कहा कि हम तुमको मार देंगे-विधायक
सरोज यादव ने मीडिया को बताया कि धमकी देने वाला लगातार उसे फोन करता रहा और उसने हर बार मारने की धमकी दी. विधायक ने यह भी कहा कि धमकाने वाले ने उन्हें गांधी मैदान बुलाया. उसने फोन पर कहा कि हम तुमको मार देंगे तब पता चलेगा कि हम कौन हैं. विधायक के फेसबुक पर भी धमकी देने वाले ने मैसेज किया था और रोड के निर्माण का अनुरोध किया था. विधायक के मुताबिक वह उन्हीं के क्षेत्र का निवासी है और उन्होंने उसका फेसबुक रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया था. उन्हें क्या पता वह धमकी देने लगेगा.
लालू से गुहार लगाने पहुंचे विधायक
विधायक ने थाने में शिकायत के बाद अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगायी है. कुछ दिन पूर्व ही विधायक की बहन की हत्या कर दी गयी थी. जान-माल का खतरा बताते हुए विधायक ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. वहीं दूसरी ओर विधायक ने इस मामले के सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर जाकर मुलाकात की और अपनी सुरक्षा की बात कही. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में बिहार में फोन कर रंगदारी मांगने का सिलसिला बढ़ा है. इससे पहले कोसी रेंज के डीआईजी और मोतिहारी के सिविल कोर्ट जज से भी रंगदारी की मांग की गयी थी.