पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि गुजरात में हो रही सामाजिक क्रांति को मेरा पुरजोर समर्थन है. ऐसे लोगों का आर्थिक व सामाजिक बहिकार किया जाये, जो गौमाता के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ते हैं. उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि जो जीवन भर कभी गाय के पास नहीं गये, वे दूसरों को गौरक्षा सिखा रहे हैं. जो व्यक्ति, पार्टी और सरकार इनसान की महत्ता और कीमत नहीं जानते, वे जानवरों को क्या जानेंगे. इनसान मरे या जानवर, ये दंगाई अपना घिनौना खेल खेलेंगे ही, क्योंकि इनमें कोई लोकलाज और लोकशर्म नहीं है.
लालूप्रसाद ने कहा कि बिहार चुनाव में इन्होंने गाय के नाम पर बिहार की जनता को संबोधित करते हुए विज्ञापन निकाला था. इनके इस कृत्य पर गौ मइया को इतना बुरा लगा कि इनको सींग से उठा कर ऐसा पटका कि अब तक होश नहीं आया है. बिहार की न्यायप्रिय और विवेकशील जनता ने इनका क्या हश्र किया, दुनिया जानती है.