Advertisement
तटबंधों की नियमित निगरानी करें: सीएम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नदियों के जल स्तर व सभी तटबंधों की निगरानी किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान की विस्तृत चर्चा करते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय सात सर्कुलर रोड में मुख्यमंत्री के समक्ष […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नदियों के जल स्तर व सभी तटबंधों की निगरानी किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने दरभंगा के कुशेश्वरस्थान की विस्तृत चर्चा करते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय सात सर्कुलर रोड में मुख्यमंत्री के समक्ष जल संसाधन विभाग ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया.
जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रमुख नदियों के अलावा 119 स्थानीय व छोटी नदियों पर भी टेंपररी गेज तैयार किया गया है. इससे उन नदियों के जल स्तर पर भी नजर रखी जा रही है. बैठक में बारिश की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि लोगों से अपील की गयी है कि वे अपने बच्चों को नदी, नहर, नाले, तालाब आदि में नहाने के लिए नहीं भेजें. सभी डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है कि शाम छह बजे के बाद नावों का परिचालन बंद रहे. बैठक में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
नीतीश आज जायेंगे दिल्ली, जेटली से िमलेंगे : पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह दिल्ली जायेंगे. वे वहां केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे और उन्हें मांग पत्र भी सौंपेगे. मुख्यमंत्री केंद्रीय योजनाओं में की गयी कटौती की भरपाई की मांग करेंगे. साथ ही विशेष दर्जा देने के अलावा बीआरजीएफ में भी की गयी कटौती का मामला उठायेंगे. मुख्यमंत्री जीएसटी पर बिहार की आपत्ति के बारे में अपनी बात रखेंगे. देर शाम पटना लौट आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement