27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने रामविलास को क्यों कहा थैंक यू पासवान जी ?

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को ट्वीट लाइक करने के लिये धन्यवाद दिया है. लालू ने राम विलास पासवान को कहा है कि बिहार के शानदार प्रदर्शन पर मेरे ट्वीट को लाइक करने के लिये थैंक्यू पासवान जी. लालू ने इससे पूर्व ट्वीट कर कहा था कि तथाकथित […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को ट्वीट लाइक करने के लिये धन्यवाद दिया है. लालू ने राम विलास पासवान को कहा है कि बिहार के शानदार प्रदर्शन पर मेरे ट्वीट को लाइक करने के लिये थैंक्यू पासवान जी. लालू ने इससे पूर्व ट्वीट कर कहा था कि तथाकथित विकसित राज्यों को पछाड़ते हुए बिहार 15.06 प्रतिशत विकास दर के साथ देश का अव्वल राज्य है. लालू ने प्रश्न भी किया था कि कहां हैं मंगल राज वाले ?

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट को लाइक किया था. उसके तुरंत बाद लालू ने ट्वीट कर रामविलास पासवान को धन्यवाद दिया. गौरतलब हो कि हाल में लालू ने कहा था कि रामविलास पासवान और अब बूढ़े हो गये हैं, उनकी जगह जीतन राम मांझी को मंत्री बना देना चाहिए. वहीं रामविलास पासवान ने जवाब में कहा था कि लालू क्या बात करेंगे, वह खुद पांच बार मैट्रिक फेल हैं. हाल में दोनों नेताओं की जुबानी जंग ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस ट्वीट के बाद कहा जा रहा है कि अब एक बार फिर सबकुछ सामान्य हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें