पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को ट्वीट लाइक करने के लिये धन्यवाद दिया है. लालू ने राम विलास पासवान को कहा है कि बिहार के शानदार प्रदर्शन पर मेरे ट्वीट को लाइक करने के लिये थैंक्यू पासवान जी. लालू ने इससे पूर्व ट्वीट कर कहा था कि तथाकथित विकसित राज्यों को पछाड़ते हुए बिहार 15.06 प्रतिशत विकास दर के साथ देश का अव्वल राज्य है. लालू ने प्रश्न भी किया था कि कहां हैं मंगल राज वाले ?
Thank u Paswan Ji for endorsing my stand that Bihar is out performing so called developed states ruled by BJP. pic.twitter.com/rcSCBgDCIQ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 17, 2016
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने लालू प्रसाद यादव के इस ट्वीट को लाइक किया था. उसके तुरंत बाद लालू ने ट्वीट कर रामविलास पासवान को धन्यवाद दिया. गौरतलब हो कि हाल में लालू ने कहा था कि रामविलास पासवान और अब बूढ़े हो गये हैं, उनकी जगह जीतन राम मांझी को मंत्री बना देना चाहिए. वहीं रामविलास पासवान ने जवाब में कहा था कि लालू क्या बात करेंगे, वह खुद पांच बार मैट्रिक फेल हैं. हाल में दोनों नेताओं की जुबानी जंग ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस ट्वीट के बाद कहा जा रहा है कि अब एक बार फिर सबकुछ सामान्य हो गया है.