22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने डमरू बजाकर कहा, हम खुद होंगे कलाकार, मगर हीरोइन का नाम मत पूछो

पटना : राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव के आवास पर आज फिल्म अभिनेता इरफान खान अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’के प्रमोशनके लिये पहुंचे. इस दौरान लालू ने मुसलिम धर्म गुरु जाकिर नाईक के तकरीर पर उठे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी धर्म गुरु चाहे किसी पंथ से जुड़े हों, […]

पटना : राजधानी पटना में राजद सुप्रीमो लालू यादव के आवास पर आज फिल्म अभिनेता इरफान खान अपनी आगामी फिल्म ‘मदारी’के प्रमोशनके लिये पहुंचे. इस दौरान लालू ने मुसलिम धर्म गुरु जाकिर नाईक के तकरीर पर उठे सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी धर्म गुरु चाहे किसी पंथ से जुड़े हों, अनावश्यक बात बाेलने से परहेज करें. देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. ऐसी चीजों से दूर रहने की जरूरत है. फिल्म अभिनेता इरफान खान के साथ पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि हम भी इस संबंध में पता कर रहे हैं कि जाकिर ने बोला क्या है?

मुझसे बड़ा अभिनेता कौन-लालू

अभिनेता इरफान खान के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन पर बनने वाले फिल्म का कलाकार खुद होंगे. मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा कलाकार कौन होगा? लेकिन आप लोग हीरोइन का नाम मत पूछना? इरफान ने लालू प्रसाद से पूछा था कि आपके जीवन पर यदि फिल्म बनेगा तो किसे हीरो बनाना पसंद करेंगे? एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मदारी आम लोगों की जीवन पर अाधारित फिल्म है. हम इरफान के आम आदमी से जुड़े सभी प्रश्नों का बेबाकी से जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी नक्सली क्यों बन गया? जब किसी को न्याय नहीं मिलेगा तो नक्सली बनेगा ही? भाजपा वाला कहता है कि बमबारी से इसे खत्म कर देंगे. यह संभव नहीं है.

मेरे घर का दरवाजा हमेशा खुला रहता है-लालू

मेरे घर का गेट तो बद्री नाथ धाम का की तरह हमेशा खुला रहता है. लालू ने कहा कि हमें जैसे जानकारी मिली कि इरफान खान मिलना चाहते हैं. तो, हमने पता किया कि कहीं नकली लोग तो नहीं आ रहा है. पता चला कि यह बड़े कलाकार हैं, इनका फोटो अमिताभ बच्चन के साथ भी देखा. अनुमति देने में मैंने देरी नहीं की. उन्होंने इरफान खान को देश का बड़ा कलाकार बताते हुए कहा कि यह अच्छी फिल्म बनाते हैं. हमलोग भी इनकी फिल्म को देखते हैं.

इरफान ने अपने बयानों को लेकर दी सफाई

अभिनेता इरफान खान ने कहा कि रोजा रखने और कुरबानी देने पर आपत्ति संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि हमारे नाम से गलत प्रचार किया जा रहा है. हमने ऐसे कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से आम लोगों की समस्या, देश की प्रथा और आम जीवन से जुड़ी समस्याओं के बारे में इंटरव्यू करेंगे. इरफान ने कहा कि प्राचीन काल से बिहार की धरती महान है. हम चाहेंगे कि अन्य नेताअों से समय मिले तो उनसे भी इंटरव्यू करेंगे. इस मौके पर डमरू बजाकर उन्होंने कहा कि यह मदारी डमरू है. लालू प्रसाद ने भी डमरू बजाकर उन्हें संतुष्ट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें