पटना : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाईक पर हमला बोलते हुए कहा कि जाकिर नाईक देश के तथाकथित सेक्यूलर नेताओं की उपज हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अभी और भी कई जाकिर नाईक जैसे नेता और वैसे ही लोग मौजूद हैं. मीडिया से बातचीत में गिरिराज ने कहा कि अगर जाकिर नाईक दोषी पाये जाते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की जनता ने राष्ट्रवादी नरेंद्र मोदी को पहचान लिया था इसलिये उन्हें प्रधानमंत्री बनाया.
देश के दुश्मनों को बाहर निकाला जायेगा
गिरिराज सिंह ने निजी चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि देश के अंदर बैठे दुश्मनों को बाहर निकालने की बारी आ गयी है. उन्होंने बिहार सरकार और कुछ क्षेत्रीय नेताओं पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा कि बिहार में इशरत जहां को बेटी बनाने, दाउद को भाई कहने और अफजल गुरू को सपोर्ट करने वाले और लोग हैं. उन्होंने कहा कि यह वह लोग हैं जो भारत माता की जय के नारे नहीं लगा पाते हैं.
लालू की वजह से नहीं हुआ फेरबदल
गिरिराज सिंह ने विपक्ष और लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में विस्तार पीएम मोदी के चाहने से हुआ है. उनके अपने नजरिये से हुआ है. बदलाव लालू और विपक्ष के चाहने से नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों ने अच्छा काम किया है. संगठन हो या मंत्रालय सभी को मंत्रियों ने सफलता की राह पर ले जाने का फैसला किया है. गिरिराज विपक्ष पर भी जमकर बरसे.