11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों की जगह लाइब्रेरी में, जेल में नहीं : कन्हैया कुमार

पटना : आर्ट कॉलेज बचाओ संघर्ष मोरचा की ओर से बुधवार को विधानसभा मार्च निकाला गया. आर्ट कॉलेज में विगत दो महीनों से चल रहे आंदोलन के समर्थन में विभिन्न मामलों को लेकर जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उपाध्यक्ष शेहला राशिद मार्च में शामिल हुए. मार्च 12:30 बजे पीयू मुख्यालय से निकला. […]

पटना : आर्ट कॉलेज बचाओ संघर्ष मोरचा की ओर से बुधवार को विधानसभा मार्च निकाला गया. आर्ट कॉलेज में विगत दो महीनों से चल रहे आंदोलन के समर्थन में विभिन्न मामलों को लेकर जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उपाध्यक्ष शेहला राशिद मार्च में शामिल हुए. मार्च 12:30 बजे पीयू मुख्यालय से निकला. इसमें छात्र-नौजवान, संस्कृति कर्मी और बुद्धिजीवी आदि शामिल हुए. मार्च में कन्हैया कारगिल चौके से पहले शामिल हुए. धीरे-धीरे मार्च जेपी गोलंबर के पास पहुंचा. वहां पर पुलिस ने पहले से घेराबंदी लगा रखी थी. इस कारण ट्रैफिक पर लोड बढ़ गया और गांधी मैदान का इलाका करीब 2 घंटे तक जाम हो गया.

इस दौरान पुलिस और मार्च में शामिल छात्रों में नोक-झोंक भी हुई. लेकिन, अंतत: पुलिस से मोरचा संभाले रखा. धीरे-धीरे मार्च में शामिल सभी लोगों को गांधी मैदान में प्रवेश करवाया गया. इसके बाद सभा आयोजित हुई. इसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए.
मुख्यमंत्री से अपील, आर्ट कॉलेज मामले में लें एक्शन : सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि आज हम इस प्रदेश के सीएम से भी अपील करना चाहते हैं कि साहेब आपके नाक के नीचे विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनके ऊपर झूठा मुकदमा किया गया है. उनको जेल के अंदर बंद किया गया है. आप आंखें खोलिये. आप भी विद्यार्थी की राजनीति करके आज सीएम बने हैं. याद रखियेगा, अगर विद्यार्थियों के सवाल को आप सुनने को तैयार नहीं हैं, तो विद्यार्थी आपको सुनने को तैयार नहीं होंगे. आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों की छोटा सी मांग है. कहते हैं कि हमारा प्राचार्य भ्रष्टाचारी है. अगर भ्रष्टाचारी है और आप सुशासन की सरकार चलाना चाहते हैं, तो उसको तुरंत बरखास्त करें.

उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियों को गलत तरीके से निलंबित किया गया, तो उनका निलंबन वापस लेना चाहिए. विद्यार्थियों की जगह लाइब्रेरी में है, जेल में नहीं है. अगर आप हमको बार-बार जेल भेजना चाहते हैं, तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि न तुम्हारी गोलियों से डरेंगे, न तुम्हारी लाठियों सेे, न तुम्हारा जेल रोकेगा न तुम्हारी पुलिस रोकेगी. आर्ट कॉलेज में जेएनयू-एसयू पल-पल उसके साथ है. यह ऐतिहासिक आंदोलन हैं.
आज रोहित और नीतीश की गरदन मांग रहे टीचर : कन्हैया ने कहा कि द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट लिया था और आज के द्रोणाचार्य वो है, जो रोहित और नीतीश की गरदन मांग रहे हैं. इस तरीके की व्यवस्था हमारे देश के अंदर है.

इसीलिए आज हमारे सामने एक गंभीर चुनौती है कि हमको शिक्षा को बचाना पड़ेगा. वहीं, जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष शेहला राशिद ने कहा कि बिहार सरकार रोहित एक्ट का प्रस्ताव विधानसभा में पारित करे. अनुसूचित जाति-जनजाति व अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति में कटौती छात्रों के साथ छल है.
बेऊर जेल में छात्रों से कन्हैया ने की मुलाकात
कन्हैया ने आंदोलन में गिरफ्तार किये गये छात्रों से बेऊर जेल जाकर मुलाकात की और इनकी रिहाई की मांग की. वहीं, रात आठ बजे आर्ट कॉलेज के छात्रों से भी मुलाकात की.
झंडा-बैनर को लेकर लड़़ते रहे छात्र संगठन : पीयू गेट पर ही विभिन्न छात्र संगठन अपने झंडे को आगे रखने को लेकर झगड़ते रहे. बीपीएससी परीक्षा की तिथि बढ़ानेवाले छात्र भी मार्च में शामिल हुए. गांधी मैदान में भी यह नजारा दिखा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel