14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर इश्क लड़ाना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने की सरेआम पिटाई

पटना: फेसबुक परपटनाके एक पति को इश्क लड़ानामहंगापड़गया. खुद को कुंवारा बताकर फेसबुकपररोमांस करना उसे उक्त भारी पड़ गया जब प्रेमिका बनकर पहुंची पत्नी ने ही उसकी सरेआम पिटाई की. पत्नी की पिटाई से युवक का सिर फट गया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.पत्नी ने महिला थाने में पति के खिलाफ […]

पटना: फेसबुक परपटनाके एक पति को इश्क लड़ानामहंगापड़गया. खुद को कुंवारा बताकर फेसबुकपररोमांस करना उसे उक्त भारी पड़ गया जब प्रेमिका बनकर पहुंची पत्नी ने ही उसकी सरेआम पिटाई की. पत्नी की पिटाई से युवक का सिर फट गया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.पत्नी ने महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बताया जाता है कि पति एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा है.

मामला राजधानी के गांधी मैदान थाने का है. सोशल साइट परइश्क के परवान चढ़ने के बाद बुधवार की दोपहर बुर्का पहनकर आई पत्नी को जब पति ने प्रेमिका समझकर शादी के लिए प्रपोज किया तो महिला ने सैंडल निकालकरउसे सबके सामने पीटना शुरू कर दिया. पत्नी की पिटाई से पति का सिर फट गया.हालांकि बाद में खून बहता देख पत्नी का दिल पसीजाऔर उसने बुर्का हटालिया. फिर पत्नी ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहारके कटिहार की रहने वालीमहिला की शादी 2009 में हुई हैऔर उसके दो बच्चे हैं. पिछले एक साल से उसका पति अक्सर फेसबुक पर व्यस्त रहता था.सवालकरने पर बताताथा किउसेपार्टी ने फेसबुक पर प्रचार-प्रसार का काम सौंपा है.हालांकि महिलाअपनेपतिकेजवाबसेसंतुष्ट नहींरहतीथी.बादमेंउसने अपने पति के फेसबुकअकाउंटका पासवर्ड हासिल कर लिया और इनबॉक्स में मैसेज देखातो उसके होश उड़ गये.

महिला ने उस लड़की से चैटिंग करनी शुरू कीऔर शादी की तस्वीर समेत बच्चों की तस्वीर भेजी. इसके बाद दोनों ने मिलकरउसे सबक सिखाने की ठान ली. लड़की ने अपने फेसबुक एकाउंट का पासवर्ड दे दिया. फिर पत्नी प्रेमिका बनकर पति से चैट करने लगीऔर पति को पटना मिलने के लिए बुलाया. दोनों का गांधी मैदान में मिलना तय हुआ. बुधवारकीदोपहर दोनों गांधी मैदान में मिले और पत्नी ने पति को सबके सबक सिखाते हुए सरेआम जमकर पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें