13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनोरमा देवी को पटना HC से मिली जमानत, रॉकी के खिलाफ चार्जशीट फाइल

पटना : आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव की मां एवं जदयू की निलंबितविधान पार्षद मनोरमा देवी को अवैध तरीके से घर में शराब रखने के आरोप में आज पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी. वहीं, आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी गयी है. इससे पहले […]

पटना : आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव की मां एवं जदयू की निलंबितविधान पार्षद मनोरमा देवी को अवैध तरीके से घर में शराब रखने के आरोप में आज पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी. वहीं, आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी गयी है.

इससे पहले मनोरमा देवी की जमानत याचिका पर पटना हाइकोर्ट में सुनवाई अधूरी रह जाने के कारण अगली सुनवाई 6 जून को तय की गयी थी. गौर हो कि आदित्य सचदेवा हत्याकांड में मनोरमा देवी के घर की तलाशी लेने पहुंची पुलिस को विधान पार्षद के घर से शराब की बोतलें मिली थी. उसके बाद उत्पाद विभाग ने उनपर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बाद में मनोरमा देवी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.

गया कोर्ट ने इस मामले में मनोरमा देवी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. उसके बाद विधान पार्षद ने हाइकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी.

रॉकी यादव के खिलाफ आरोपपत्र पेश
पटना : बिहार के गया जिले की पुलिस ने गत 6-7 मई की रात रोडरेज में एक युवक की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव के खिलाफ आज अदालत के समक्ष आरोपपत्र पेश किया. गत 6-7 मई की रात्रि में गया जिला के रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप वाहन ओवर टेक करने को लेकर हुए विवाद में एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॅाकी यादव ने 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य सचदेवा (19) की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों रॉकी के चचेरे भाई टेनी यादव, पिता बिंदी यादव और मां और जदयू से निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी के सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार के खिलाफ भी आरोपपत्र पेश किया. इस मामले के जांचकर्ता तथा रामपुर थाना के थाना अध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने गया जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश (चतुर्थ) ओम सागर की अदालत में पेश किया.

आरोपपत्र के अनुसार रॅाकी, टेनी और राजेश के खिलाफ भादंवि की धारा 302 और 120 बी के तहत आरोपित किया गया है जबकि बिंदी यादव पर इन लोगों को भागने में मदद करने तथा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है.

मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव ने गत 10 मई को उनके पिता के बोधगया में मस्तपुरा गांव स्थित मिक्सर प्लांट परिसर से हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. इससे पूर्व आदित्य हत्या मामले गत आठ मई को मनोरमा देवी के पति और राजद के बाहुबली नेता बिंदी यादव तथा उनके सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.

आदित्य हत्या मामले के एक अन्य आरोपी तथा रॉकी के सहयोगी टेनी यादव ने गत 16 मई को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel