10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश पर चिराग पासवान का वार, कहा- सुशासन बाबू की छवि बचाइए, महागंठबंधन से अलग हो जाइये

पटना : बिहार में जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आज कानून-व्यवस्था की स्थितिपर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आज उन्होंने कहा कि गया जिला के डुमरिया में लोजपा नेता सुदेश पासवान और उनके भाई सुनील पासवान की हत्या कोई नक्सली वारदात का परिणाम नहीं है, […]

पटना : बिहार में जमुई से लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आज कानून-व्यवस्था की स्थितिपर नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आज उन्होंने कहा कि गया जिला के डुमरिया में लोजपा नेता सुदेश पासवान और उनके भाई सुनील पासवान की हत्या कोई नक्सली वारदात का परिणाम नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह से राजनीतिक हत्या है. साथ ही चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि सुशासन बाबू की छवि बचाइए और महागठबंधन से अलग हो जाइये.

डुमरियामें लोजपा नेताएवंउनके भाई कीहत्या को लेकर महागंठबंधनसरकारपर निशाना साधतेहुए चिराग पासवान ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत ही उनकी हत्या की गयी है. इस हत्याकांड में उन्हीं लोगों का हाथ है, जिन्होंने इससे पहले पूर्व सांसद राजेश कुमार की हत्या की है. इस हत्याकांड को गलत दिशा दी जा रही है. हत्यारों को सत्ता का संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग सरकार से की है.

सीएमनीतीश पर निशाना साधते हुएलोजपा सांसद ने कहा कि सुशासन बाबू की छवि लगातार खराब होती जा रही है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ रहकर कानून-व्यवस्था को बनाये रखना संभव नहीं है. उन्होंने सीएम से कहा कि सत्ता का मोह छोड़िये. सीवान के पत्रकार राजदेव की हत्या में जब पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का नाम आया, तो राजद के तीन प्रमुख नेता प्रभुनाथ सिंह, रघुवंश सिंह और तसल्लीमुद्दीन उनकी वकालत करने लगे. यह काफी विडंबनापूर्ण स्थिति है.

चिराग पासवान ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के काफिले पर हुए हमले को भी एक साजिश करार देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में बेगुनाहों को गिरफ्तार कर रही है. उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें