25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में करीब 8 लाख विद्यार्थियों ने तलाशी फौज की नौकरी, 14 लाख ने खंगाला बिहार करियर पोर्टल

बिहार करियर पोर्टल पर नौ अगस्त, 2019 से 19 जून, 2022 तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 14.05 लाख बच्चों ने सर्च किया. इसमें 7.84 लाख (56%) बच्चों ने सेना और अर्धसैनिक बलों की नौकरियों से जुड़ी वेबसाइट सर्च की हैं.

राज देव पांडेय. पटना. बिहार करियर पोर्टल पर नौ अगस्त, 2019 से 19 जून, 2022 तक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 14.05 लाख बच्चों ने सर्च किया. इसमें 7.84 लाख (56%) बच्चों ने सेना और अर्धसैनिक बलों की नौकरियों से जुड़ी वेबसाइट सर्च की हैं. शिक्षा विभाग के इस करियर पोर्टल को कक्षा नौ से कक्षा 12वीं तक के उत्तीर्णविद्यार्थी अपने आगामी करियर को चुनने के लिए प्लेटफार्म के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

27% बच्चों ने शिक्षक की नौकरी को सर्च किया

कैरियर पोर्टल से जुड़ी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 27% बच्चों ने शिक्षक की नौकरी के लिए पोर्टल को सर्च किया है. इसके अलावा बॉलीवुड के स्क्रिप्ट लेखन से लेकर एक्टिंग तक सीखने के लिए इस पोर्टल के जरिये वेबसाइटों पर पहुंचा जा रहा है. तैराकी, एथलेटिक्स और उच्च शिक्षा के लिए देश-दुनिया के कॉलेज और संबंधित छात्रवृत्तियों की भी जानकारी ली जा रही है. विभिन्न नौकरियों के आवेदनों भरने के लिए भी अच्छी- खासी संख्या में सर्च किये जा रहे है.

जिले जहां सबसे कम सर्च हुआ

जिला सर्च (%में)

  • औरंगाबाद, जमुई 05

  • गया 07

  • अररिया, मधेपुरा

  • और सीतामढ़ी 08

  • पटना 10

पोर्टल के इस्तेमाल में शीर्ष पांच जिले

जिला बच्चे (%में )

  • नवादा 72

  • सहरसा 51

  • पश्चिमी चंपारण 49

  • वैशाली 48

  • मुंगेर 42

करियर पोर्टल से ये हैं जुड़े

  • 555 करियर वेबसाइट

  • 21100 कॉलेज व विश्वविद्यालय

  • 1150 प्रवेश परीक्षाओं के लिंक

  • 1200 स्कॉलरशिप वेबसाइट्

ऐसे जुड़ सकते हैं आप

जितने भी विद्यार्थी बिहार कैरियर पोर्टल से जुड़े हैं, उनका स्कूल में आधिकारिक नामांकन से रजिस्ट्रेशन किया जाता है. उनके नामांकन नंबर के आधार पर ही यूजर आइडी और पासवर्डक्रियेट किया जाता है. इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर स्कूल वाइज बच्चों की पहचान होती है कि उन्होंने क्या-क्या सर्च किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें