15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पंचायत चुनाव : छठे चरण का मतदान संपन्न, 62.5 फीसदी वोटिंग

पटना : बिहार में पंचायतचुनाव के छठे चरण के चुनाव केलिएआज मतदान संपन्न हो गया. इस चरण में राज्य के 37 जिलों के कुल 58 प्रखंडों में मतदान कराया गया. मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 12711 स्थायी बूथ जबकि 133 मोबाइल बूथ स्थापित किये गये थे. इस चरण मेंकुल 62.5 फीसदी मतदान हुआ. […]

पटना : बिहार में पंचायतचुनाव के छठे चरण के चुनाव केलिएआज मतदान संपन्न हो गया. इस चरण में राज्य के 37 जिलों के कुल 58 प्रखंडों में मतदान कराया गया. मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 12711 स्थायी बूथ जबकि 133 मोबाइल बूथ स्थापित किये गये थे. इस चरण मेंकुल 62.5 फीसदी मतदान हुआ.

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि छठे चरण में जिला परिषद सदस्य के 125 पदों, पंचायत समिति के सदस्य के 1227 पदों, मुखिया के 903 पदों, सरपंच के 903 पदों, ग्राम पंचायत सदस्य के 12242 पदों और ग्राम कचहरी सदस्य के 12242 पदों के लिए मतदान कराया गया. मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान को लेकर सुपर जोनल से लेकर सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी.

06: 00 PM – पटना : पंचायत चुनाव केछठे चरण का मतदान संपन्न, 62.5 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

05: 10 PM – शिवहर : तरियानी के बूथसंख्या- 127 पर तलाशी के दौरान 18 कारतूस और 29 खोखा बरामद

04: 30 PM – पटना : तीन बजे तक 55 फीसदी मतदान

04: 10 PM – सहरसा : रुपये देकर वोट दिलवानेकाआरोप, डीएम ने की कार्रवाई

03: 56 PM – जहानाबाद : बूथसंख्या- 109 पर पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, बचाव में पुलिस ने की हवाई फायरिंग, 6 गिरफ्तार,

03: 32 PM – भोजपुर: उदवंतनगर बूथ संख्या- 113 पर मुखिया समर्थकोंका हंगामा, पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी को किया गिरफ्तार

03: 16 PM – नवादा : वारिसलीगंज के बूथसंख्या 161-162 पर दबंगोंद्वारा वोट देने से रोकने का आरोप, मतदानकेंद्र पर पहुंचे सदर एसडीओ और एसडीपीओ

02: 52 PM –पूर्वी चंपारण: मतदान कर जा रहे वोटरों पर पुलिस की बाइकर्स टीम ने किया लाठीचार्ज, सुगौली के बूथसंख्या- 168 का मामला

02: 21 PM – जमुई: वोट देने गये लोगों के साथ मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों पर मारपीट का आरोप, बरहट के बूथ संख्या- 78 की घटना

01: 52 PM – बेतिया में एक मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

01: 32 PM – सुगौली में मतदान के दौरान हार्टअटैक से एक मतदानकर्मी की मौत, एसडीओ ने दी जानकारी

01: 05 PM – मधुबनी : बाबूबरही के कुल्हड़िया पंचायत के बूथसंख्या- 102 पर हंगामा,दो प्रत्याशी समर्थकों में हुई मारपीट
पुलिस ने हंगामा कराया शांत, मतदान जारी

11: 56 AM – वैशाली : भगवानपुर रति पंचायत के बूथसंख्या- 105 पर हंगामा, पंचायत समिति सदस्य के बैलेट पर पहले से मुहर लगा रहने पर हंगामा

10: 42 AM – नवादा: वारिसलीगंज के बहरोल चक बूथ संख्या- 178 पर बोगस वोटिंग की सूचना पर एसपी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को कार्रवाई का दिया निर्देश

09: 20 AM – नवादा: विभिन्न मतदान केंद्रों से 13 लोग गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel