19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JNU छात्र कन्हैया कुमार, लालू और शत्रुघ्न सिन्हा से करेंगे मुलाकात, जानें

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमारअपनीभावी राजनीतिक योजनाओंपर बातचीत करने के लिए बिहार के तीन दिवसीयदौरे पर आ रहे हैं. शनिवार को पटना पहुंच रहे कन्हैया सिने स्टार व भाजपा सांसद शत्रुध्न सिन्हा से मिलेंगे. बिहारी बाबू के अलावा वे पटना में कांग्रेस, सपा और बसपा नेताओं से भी मिलेंगे. वे कल […]

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमारअपनीभावी राजनीतिक योजनाओंपर बातचीत करने के लिए बिहार के तीन दिवसीयदौरे पर आ रहे हैं. शनिवार को पटना पहुंच रहे कन्हैया सिने स्टार व भाजपा सांसद शत्रुध्न सिन्हा से मिलेंगे. बिहारी बाबू के अलावा वे पटना में कांग्रेस, सपा और बसपा नेताओं से भी मिलेंगे. वे कल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और एनसीपी नेताओं से भी मिलेंगे और छात्र राजनीति सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे. वे कल माकापा, भाकपा और माले के नेताअों से भी मिलेंगे.

एस के मेमोरियल के कार्यक्रम में लेंगे भाग

जानकारी के मुताबिक कन्हैया एक मईकोमजदूर दिवस के अवसर पर एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में शिरकत करेंगे. उसी दिन वे पटना के जेएनयू एल्युमिनी मिलन-समारोह में भी शिरकत करेंगे. दो मई को वे दिल्ली वापस लौट जायेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वे सीपीआई के जनशक्ति-भवन में ही ठहरेंगे.

कन्हैया के आगमन को लेकर चर्चा का बाजार गरम

सियासी सूत्रों की माने तो कन्हैया के पटना आगमन को लेकर सियासी गलियारे में सवाल-जवाब का दौर जारी है. खासकर कन्हैया के शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कन्हैया ने हमेशा बीजेपी का विरोध किया है. हालांकि कई लोगों का कहना है कि लालू या शत्रुघ्न सिन्हा से कन्हैया की मुलाकात बिल्कुल औपचारिक मुलाकात होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel