Advertisement
प्रकाश झा के ”पी एंड एम माॅल” की जमीन का लीज हुआ रद्द
पटना : पाटलिपुत्र स्थित फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा के पी एंड एम मॉल की जमीन का लीज रद्द कर दिया गया है. बियाडा ने जमीन का लीज रद्द करने संबंधी पत्र चार दिन पहले जारी कर दिया है. पी एंड एम माॅल राज्य का पहला मल्टी सिनेप्लेक्स है. बियाडा ने 2011 में प्रकाश झा को […]
पटना : पाटलिपुत्र स्थित फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा के पी एंड एम मॉल की जमीन का लीज रद्द कर दिया गया है. बियाडा ने जमीन का लीज रद्द करने संबंधी पत्र चार दिन पहले जारी कर दिया है. पी एंड एम माॅल राज्य का पहला मल्टी सिनेप्लेक्स है.
बियाडा ने 2011 में प्रकाश झा को माॅल बनाने के लिए जमीन आवंटित की थी. बियाडा की एमडी की ओर से इस संबंध में पीएंडएम माॅल के चीफ जेनरल मैनेजर विजय नाथ मिश्रा को लीज रद्द करने संबंधी आदेश मुहैया करा दिया गया है. इस माॅल में फिलहाल बिग बाजार और सिनेपाॅलिस के अतिरिक्त सौ के करीब बड़ी कंपनियों के शोरूम और दुकानें चल रही हैं.
बियाडा ने लीज रद्द करने अधिसूचना 21 अप्रैल को जारी की है.
नोटिस में कहा गया है कि जमीन का इस्तेमाल उद्योग लगाने के लिए ही किये जाने का प्रावधान है. मॉल के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिनों में प्रकाश झा पटना में इस पूरे मामले पर कुछ बोलेंंगे.
इधर, पीएंडएम माॅल के एजीएम रतन सिंंह ने स्वीकार किया कि बियाडा का नोटिस मिला है, बियाडा ने 1.50 करोड़ का भुगतान करने का नोटिस दिया था. मॉल प्रबंधन ने नोटिस का जवाब भी बियाडा को भेज दिया है. मॉल प्रबंधक ने बियाडा को बकाये की सही गणना करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि सही गणना के आधार पर हम भुगतान करने को तैयार हैं.
इस मामले पर बियाडा की एमडी अंशुली आर्या ने कुछ भी बताने में यह कह कर असमर्थता जतायी कि वह फिलहाल दिल्ली के एक शादी समारोह में शामिल होने आयी हैं, इसलिए वह इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. बियाडा के एक्जिक्यूटिव डाॅयरेक्टर ने भी अपना फोन स्वीच ऑफ कर रखा था.
21 को ही लीज रद्द, फिर भी चल रहा मॅाल
बियाडा ने 21 अप्रैल को लीज रद्द करने का आदेश जारी कर दिया. इसकी काॅपी पी एंड एम मॅाल के चीफ जेनरल मैनेजर विजय नाथ मिश्र को रिसीव करवाया. साथ ही मुंबई स्थित हेड आॅफिस पी एंड एम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर को भी भेज दिया है. बियाडा के मेमाे नंबर 2104, दिनांक 21 अप्रैल, 2016 को जारी आदेश में पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया के एरिया मैनेजर को लीज आवंटन रद्द होने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देश दिया गया है.
लेेकिन, आदेश जारी होने के छह दिनों के बाद भी बुधवार की रात तक माॅल चलता रहा और वहां दुकानें व शोरूम खुले रहे. इस संबंध में बात करने के लिए बियाडा के एरिया मैनेजर से लगातार संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. वहीं, पी एंड एम माॅल के सर्वेसर्वा प्रकाश झा से भी बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने भी काॅल रिसीव नहीं किया और एसएमएस का भी कोई जवाब नहीं दिया.
उठते सवाल
गुरुवार को क्या माॅल खुलेगा
माल के अंदर चल रही दर्जनों दुकानों का भविष्य क्या होगा
दुकानों और माॅल के कर्मचारियों की रोजी-रोटी का जिम्मेवार कौन होगा
लीज रद्द होने के बावजूद माॅल के खुले रहने के दोषी पदाधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी.
प्रकाश झा का अगला कदम क्या होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement