पटना. एसटीएफ ने इस वर्ष एक अप्रैल से 31 अगस्त तक नशा के कारोबार के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है. एडीजी अभियान कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को बिहार स्पेशल टॉस्क फोर्स के पांच महीने की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत 7.50 लाख रुपये का 765.42 किलोग्राम स्मैक, 17 लाख रुपये का 8.50 किलो अफीम, तीन करोड़ रुपये का 3.154 किलो हेरोइन के अतिरिक्त 375 किलो डोडा, 3.500 किलो गांजा के अलावा 12 लाख 93 हजार नकद, 37 मोबाइल और नौ वाहन जब्त किये गये हैं. इस कार्रवाई में 51 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

