पटना: राजधानी पटना में ठेकेदार मोती सिंह (50) का हत्यारोपित उमेश नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पटना पुलिस ने कोतवाली इलाके से पकड़ा है. उसकी निशानदेही पर नवादा में पकड़ी बरावां से उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गयी. इसी पिस्टल से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. उमेश सिंह हत्या के बाद पटना छोड़ कर फरार हो गया था. रविवार को वह पटना आया था, इस दौरान पुलिस को सुराग लगा और उसे गिरफ्तार का लिया गया.
पूछताछ में पैसे का ही विवाद सामने आया है. उमेश ने यह भी बताया कि मोती के साथ ही नीरज आया था और उसने ही
पहले पिस्टल निकाली थी. 17 मार्च की रात फ्रेजर रोड में अपने अपार्टमेंट के नीचे उमेश नारायण सिंह ने अपने पार्टनर मोती सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्या कांड में नीरज सिंह की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे. वहीं गिरफ्तारी के बाद उमेश के बयान से यह साफ हो गया है कि मोती सिंह व नीरज एक साथ पैसा मांगने के लिए उमेश के पास गये थे.
उमेश ने यह भी बताया कि तुफैल रेजिडेंसी के बेसिंग में पैसे को लेकर पहले बहस हुई और फिर हाथापाई हुई. इस दौरान नीरज ने पिस्टल निकाल ली. उमेश ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और मोती सिंह को मार दिया. हालांकि इस कहानी पर पुलिस को यकीन नहीं हो रहा है. आरोपित को जेल भेज दिया गया है.