30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : प्रेमिका ने किया आत्मदाह, सुसाइड या अाॅनर किलिंग पर सस्पेंस बरकरार

फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में शादी से इनकार करने के बाद एक युवती ने आग लगा कर आत्माहत्या कर ली. यह मामला अाॅनर किलिंग का है या फिर आत्महत्या का इस पर सस्पेंस बरकार है. चर्चा यह भी है कि लकड़ी के परिजनों ने मारपीट कर उसे जला दिया है. मगर पुलिस इस […]

फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में शादी से इनकार करने के बाद एक युवती ने आग लगा कर आत्माहत्या कर ली. यह मामला अाॅनर किलिंग का है या फिर आत्महत्या का इस पर सस्पेंस बरकार है. चर्चा यह भी है कि लकड़ी के परिजनों ने मारपीट कर उसे जला दिया है. मगर पुलिस इस मामले में कुछ कहने से परहेज कर रही है .पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या या फिर आनर किलिंग है, पता चल सकेगा.

घटना जानीपुर थाना के सैरयां गांव की गुरुवार की दोपहर ग्यारह बजे की है. पहले पड़ोसी युवक के साथ प्रेम और फिर सारी हदों को पार करने का सिलसिला उस समय थम गया जब युवती के परिजनों ने घर के कमरे में बेटी को पड़ोसी प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक की जमकर पिटाई के बाद सुबह शादी कराने का प्रयास किया. थाना में युवती के सामने उसके प्रेमी ने जब शादी से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि दो साल बाद ही शादी के बारे में सोचेगा. प्रेमी के धोखेबाजी के बाद युवती ने उस पर दबाव बनाने के लिए जानीपुर थाना में छेड़खानी का मामला दर्ज करा घर चली आयी.

सरैया गांव निवासी मजदूर अखिलेश कुमार की 19 वर्षीया बेटी टुन्नी कुमार का प्रेम प्रसंग पड़ोस में अपने नानी के घर में रह रहे युवक विकास कुमार से चल रहा था. बुधवार की देर रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पर चला गया. परिजनों ने लड़की के साथ उसे मिलते देख लिया और पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने में ले गयी.

गुरुवार को नौ बजे युवती ने थाना में आकर युवक के खिलाफ छेड़खानी का लिखित आरोप लगाया. शिकायत करने के बाद युवती अपने घर चली गयी. शिकायत लिखने से पहले युवती ने थाना में बताया कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है. घर पहुंचने के बाद युवती ने केरोसिन छिड़कर कर आग लगा ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. युवती के चाचा बलराम राम ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही मैं घर पहुंचा, तो टुन्नी की जल कर मौत चुकी थी.

युवक फुलवारीशरीफ थाना के कुरकुरी गांव के निवासी स्व अजय कुमार का पुत्र है. वह अपने नानी के घर में रह कर पढ़ाई कर रहा था. मृतका के पिता अखिलेख राम ने भी आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप विकास, उसकी मां प्रमिला देवी और उसके दो ममेरे भाइयों सोनू और पप्पू पर लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें