पटना : पटना जंकशन पर 7.65 बोर की सात पिस्टल व 15 मैगजीन को बरामद किया गया है. इन हथियारों के साथ दो महिला हथियार तस्कर साफिया खातून (कजरा, लखीसराय) व मेहजबी (सुलतानगंज, भागलपुर) को पकड़ लिया है. ये दोनों महिलाएं अपने कमर और पैर में बांध कर मुंगेर से हथियारों की खेप लेकर विक्रमशिला ट्रेन से पटना पहुंची थीं और यहां से कानपुर जानेवाली थी. इसी बीच एसटीएफ की टीम को सूचना मिल गयी और जीआरपी की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया.
उसने कानपुर व मुंगेर के एक-दो लोगों के नाम बताया है और केवल इतना बताया कि उसे हथियार पहुंचा ने के लिए दस हजार रुपये देने का वायदा किया गया था. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ दोनों से
पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार दोनों महिलाओं ने पिस्टल व मैगजीन को अपनी कमर व पैर में बांध रखा था. छापेमारी टीम के साथ महिला पुलिस बल थी और उन लोगों ने चेक किया, तो सारा हथियार व मैगजीन बरामद किये गये.
यूपी पुलिस को दी गयी जानकारी
रेल पुलिस यह आशंका जता रही है कि यूपी विस चुनाव को लेकर यह तैयारी की जा रही है. हथियारों को मंगाने का काम शुरू हो चुका है. रेल पुलिस ने इस संबंध में यूपी पुलिस को भी जानकारी दे दी है.