13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : फ्रेजर रोड में ठेकेदार की हत्या, अपराधियों की तलाश में मोकामा में छापेमारी

पटना : राजधानी पटना स्थित फ्रेजर रोड में तुफैल रेजिडेंसी के बेसमेंट में गुरुवार की रात 8:30 बजे ठेकेदार मोती सिंह (40 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसके पेट में सटा कर दो गोलियां मारी गयीं. घटना को मोती सिंह के पार्टनर उमेश सिंह ने अंजाम दिया है. उसके साथ नीरज […]

पटना : राजधानी पटना स्थित फ्रेजर रोड में तुफैल रेजिडेंसी के बेसमेंट में गुरुवार की रात 8:30 बजे ठेकेदार मोती सिंह (40 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. उसके पेट में सटा कर दो गोलियां मारी गयीं. घटना को मोती सिंह के पार्टनर उमेश सिंह ने अंजाम दिया है. उसके साथ नीरज सिंह भी था. दोनों फरार हैं.पुलिसनेइसमामलेकोगंभीरतासेलियाहैऔरअपराधियों की तलाश में आज मोकामा में अनेक जगहों पर छापेमारी की है.

मालूम होकि वारदात के बाद अपार्टमेंट के गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोती सिंह को पीएमसीएच ले गयी, जहां से परिजन कंकड़बाग स्थित राजेश्वरी हॉस्पिटल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में दोनों अस्पतालों में हंगामा व तोड़फोड़ की गयी. पुलिस घटना के पीछे दोनों पार्टनरों में ठेकेदारी के पैसे के विवाद का मामला बता रही है. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 प्वाइंट के तीन जिंदा कारतूस व तीन खोखे बरामद किये हैं.
मोकामा के मोल दियार टोला निवासी मोती सिंह पटना में पाटलिपुत्रा थाने के आरके पथ 4सी/30 उत्तरी शिवपुरी में रहता था. वह मोकामा के ही रहनेवाले उमेश सिंह व नीरज के साथ ठेकेदारी करता था. गुरुवार की रात मोती सिंह अपनी बाइक से फ्रेजर रोड तुफैल रेजिडेंसी गया हुआ था.
यहां पर थर्ड फ्लोर पर फ्लैट संख्या- 305 में उमेश सिंह रहता है. वहां नीरज भी मौजूद था. तीनों पैसे को लेकर अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान उमेश सिंह और मोती सिंह में बहस होने लगी. अपार्टमेंट के गार्ड कारू सिंह के मुताबिक उमेश सिंह ने मोती सिंह के पेट में बायीं तरफ दो गोलियां मारीं और भाग गये, जबकि नीरज वहां मौजूद थे. इसके बाद कोतवाली पुलिस को बताया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मोती सिंह को पीएमसीएच ले जाया गया. साथ में नीरज भी गया था. लेकिन, वहां पर परिजनों ने हंगामा किया और मोती सिंह को लेकर राजेश्वरी हॉस्पिटल चले गये, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने उमेश की पत्नी से की पूछताछ
पुलिस ने तुफैल रेजिडेंसी में मोजूद उमेश की पत्नी रंजू देवी से पूछताछ की है. पता चला है कि तीनों एक साथ ठेकेदारी करते थे. मोती सिंह अक्सर वहां आते-जाते थे. घटना के दौरान किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह घरवालों काे नहीं पता है. पुलिस छानबीन कर रही है.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
राजेश्वरी हॉस्पिटल में मोती सिंह को जानने वाले बड़ी संख्या में जुटे थे. पत्नी, एक बेटा व एक बेटी भी वहां पहुंचे हुए थे. घर के सभी सदस्य शव से लिपट पर रोते-बिलख रहे थे. रो-रो कर सभी परिजनों का बुरा हाल था.
दोनों पर दर्ज हैं कई मामले, आरोपित शातिर नाटा सिंह का है भाई
पुलिस मुताबिक अब तक अनुसंधान के अनुसार दोनों पर आपराधिक मुकदमे हैं. मोती सिंह पर मोकामा थाने में हत्या, रंगदारी व जानलेवा हमला करने के तीन मामले दर्ज हैं. उस पर अन्य थानाें में केस दर्ज हैं.
वहीं, आरोपित उमेश सिंह शातिर अपराधी नाटा सिंह का भाई बताया जा रहा है. नाटा सिंह पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है. डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमनी ने बताया कि अभी कोई हिरासत में नहीं लिया गया है. नीरज सिंह की भी भूमिका की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें