पटना : पटना पुलिस ने लोजपा नेपा बृजनाथी हत्याकांड में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मानकर चल रही है. एसएसपी मनु महाराज ने जानकारी देते हुये बताया कि हत्यारों की तलाश में कई विशेष टीमों का गठन किया गया था. टीमों ने अलग-अलग जगहों से शूटर्स को गिरफ्तार किया है. एसएसपी के मुताबिक मूल रूप से लोजपा नेता की हत्या का कारण पंचायत चुनाव है. पंचायत चुनाव में आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है.
साजिश का पर्दाफाश
पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुनील राय को भी गिरफ्तार किया है. सुनील राय इस हत्कांड में शामिल होने के बाद धनबाद भाग गया था और अपने अपराधी साथियों की मदद से कोलकाता में रह रहा था. इससे पहले बब्लू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 6 और लोगों को पकड़ा है. सुनील राय की गिरफ्तारी बंगाल पुलिस ने की है. एसएसपी के मुताबिक सुनील राय की अपनी भाभी पंचायत चुनाव में प्रमुख के पद पर चुनाव लड़ने वाली थीं. जबकि उसके प्रतिद्वंदी के रूप में बृजनाथी के परिवार की ओर से एक उम्मीदवार खड़ा होने वाला था. सुनील राय किसी भी कीमत पर अपने भाभी को चुनाव में जीत दिलाना चाहता था. उसके बाद उसने अन्य अपराधियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी.
फरवरी में हुई थी हत्या
गौरतलब हो कि बृजनाथी सिंह को एके-47 से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अपने घर से रिश्तेदार के यहां जा रहे बृजनाथी सिंह पर 5 फरवरी को अपराधियों ने हमला बोला था. इस हत्याकांड के बाद सरकार के खिलाफ विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर काफी सवाल खड़े किये थे.