21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सदन में महिला दिवस पर बोलने का मिला विशेष अधिकार, नोकझोंक

पटना : बिहार विधान परिषद में आज महिला दिवस के अवसर पर महिला सदस्यों को बोलने का विशेष अवसर प्रदान किये जाने पर सत्ता पक्ष एवं विपक्षी महिला सदस्यों के बीच नोकझोंक हुई. बिहार विधान परिषद की आज की कार्यवाही शुरु होने पर भाजपा सदस्य किरण घई के अपनी सीट से खड़े होकर दुष्कर्म के […]

पटना : बिहार विधान परिषद में आज महिला दिवस के अवसर पर महिला सदस्यों को बोलने का विशेष अवसर प्रदान किये जाने पर सत्ता पक्ष एवं विपक्षी महिला सदस्यों के बीच नोकझोंक हुई. बिहार विधान परिषद की आज की कार्यवाही शुरु होने पर भाजपा सदस्य किरण घई के अपनी सीट से खड़े होकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी राजद विधायक की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से संबंधित सदन में लाए गये अपने कार्यस्थगन प्रस्ताव के बारे में बोलना शुरू करने पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उन्हें बीच में रोकते हुए सदन को सूचित किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन का कार्य संचालन के लिए सत्तारुढ दल के सचेतक के तौर पर रीना देवी उर्फ रीना यादव एवं दिलीप कुमार चौधरी को मनोनीत किये जाने की सूचना दी है.

उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचना के आलोक में वह सत्तारुढ़ दल के सचेतक के तौर पर रीना देवी उर्फ रीना यादव एवं दिलीप कुमार चौधरी के मनोनयन को मान्यता तथा उन्हें बधाई देते हैं. अपने मनोनयन पर रीना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला दिवस के अवसर पर उनका मनोनयन कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है, वहीं चौधरी ने इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के बिहार प्रभारी सी पी जोशी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. सभापति के इस घोषणा के बाद किरण घई द्वारा अपने कार्यस्थगन का मामला फिर से उठाते हुए कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के दावे करती है, पर एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुए करीब एक महीना बीत गया और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले राजद विधायक अबतक गिरफ्तार नहीं किये जा सके हैं जिससे महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

उन्होंने राज बल्लभ यादव को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कभी सत्ताधारी विधायक ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ करते पाये तो कभी उन पर महिला को अगवा करने को लेकर उंगली उठती है. सभापति के किरण घई के कार्यस्थगन प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिए जाने पर उनके द्वारा इस मुद्दे पर बोलना जारी रखे जाने पर सत्तापक्ष की नवमनोनीत सचेतक रीणा देवी के उनसे यह कहे जाने कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला के सम्मान और उनके सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाये हैं. ऐसे में उन्हें ऐसी बातें वह भी महिला दिवस के अवसर पर नहीं बोलनी चाहिए.

सत्ता पक्ष एवं विपक्षी महिला सदस्यों के बीच जारी नोकझोंक के बीच सभापति के प्रश्नकाल शुरु किए जाने की घोषणा पर प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी के अपनी सीट से खड़े होकर सभापति से आग्रह किया कि शून्यकाल के दौरान जो भी महिलाएं कुछ बोलना चाहें तो उन्हें बोलने का आज विशेष अवसर प्रदान किया जाये तथा हमलोग उनकी बातों को सुनेंगे, सभापति ने कहा कि शून्यकाल केवल महिलाओं के लिए रहेगा. प्रश्नकाल समाप्त होने पर शून्यकाल के दौरान किरण घई के फिर से अपना कार्यस्थगन का मुद्दा उठाए जाने पर रीणा ने हस्तक्षेप करते हुए विपक्ष को देश की राजधानी दिल्ली और भाजपा शासित प्रदेशों में हो रहे अपराध उन्हें नहीं दिखाई पड़ने तथा बिहार के एक मुद्दे :राज बल्लभ यादव पर दुष्कर्म का आरोप: को हर दिन उछालने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी की कुर्की जब्ती के साथ उनके बैंक खाते भी जब्त किए जा रहे हैं.

किरण और रीना के बीच जारी नोंकझोंक के दौरान अपनी सीट से खडी होकर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने आरोप लगाया कि केवल बिहार ही नहीं पूरे देश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही है और परसों ही भाजपा के एक विधायक ने मुजफ्फरपुर जिला में एक महिला के साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि राज बल्लभ यादव के खिलाफ बिहार सरकार कार्रवाई कर रही है.

भाजपा महिला सदस्य के पक्ष में उनकी पार्टी के पुरुष सदस्यों के अपनी सीट से खड़े होकर सरकारी विरोधी नारेबाजी करने पर जदयू सदस्य नीरज कुमार ने डेहरी आन सोन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के साथ मारपीट करने का मुद्दा उठाते हुए इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग करने और नारेबाजी किये जाने पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक को बढ़ते देख सभापति ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel