Advertisement
BIHAR : चोरों ने 15 रुपये किलो में बेच दिया चोरी का ट्रक
बाढ़ : बिहार में बाढ़ थाने के गुलाबबाग गांव के पास एनएच- 31 के किनारे स्थित कबाड़ी दुकान में नोएडा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर गुरुवार की सुबह में छापेमारी कर नोएडा से चोरी गये ट्रक के पार्ट्स बरामद किये. इस मामले में कबाड़ी हरेराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, तो […]
बाढ़ : बिहार में बाढ़ थाने के गुलाबबाग गांव के पास एनएच- 31 के किनारे स्थित कबाड़ी दुकान में नोएडा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर गुरुवार की सुबह में छापेमारी कर नोएडा से चोरी गये ट्रक के पार्ट्स बरामद किये. इस मामले में कबाड़ी हरेराम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, तो मामले का भंडाफोड़ हुआ. ट्रक को गैस कटर से काट कर पुरजे-पुरजे कर दिया गया था और 15 रुपये किलो के हिसाब से कबाड़ी को बेचा गया था.
बाढ़ पुलिस ने बताया कि नवगछिया निवासी चालक मोहम्मद मुबारक राजस्थान से ट्रक पर सीमेंट लाद कर नोएडा के 49 सेक्टर के लिए चला. ट्रक मालिक कृष्ण चौहान ने चालक को सीमेंट गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा. 24 अगस्त, 2015 को सीमेंट पहुंचाने निकला चालक मुबारक ट्रक और माल लेकर बीच रास्ते से गायब हो गया. इसके बाद ट्रक मालिक ने नोएडा के संबंधित थाने मेेंं केस दर्ज कराया.
कॉल डिटेल से मिला लोकेशन : पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर चालक का लोकेशन हासिल किया. सुराग मिलने के करीब छह महीनों के बाद कबाड़ी की दुकान में छापेमारी की गयी, तो मामले का खुलासा हुआ.
कबाड़ी दुकान में ट्रक के करीब 20 पार्ट्स बरामद किये गये. हैरत की बात यह है कि कबाड़ी दुकान में ट्रक चार माह तक खड़ा रहा.
सीमेंट को लगाया ठिकाना : शातिर अपराधियों की तरह चालक मुबारक ट्रक पर लदा एक लाख 25 हजार रुपये का सीमेंट बेचने के बाद बाढ़ पहुंचा और कबाड़ी दुकानदार हरेराम के हाथों आठ लाख के ट्रक को गैस कटर से काट कर खंड -खंड करने के बाद 15 रुपये किलो के हिसाब से बेच दिया.
ट्रक के ज्यादातर पार्ट्स को कबाड़ी दुकानदार ने लोहा गलानेवाली फैक्टरी को बेच कर मोटी कमाई कर ली थी. कबाड़ी दुकानदार के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. पूछताछ में पता चला कि चालक मुबारक ने उस पैसे बाढ़ में सूमो खरीदा और ऐयाशी की. नोएडा पुलिस के सबइंस्पेक्टर रूपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार से पूछताछ के बाद नवगछिया में चालक के घर पर छापेमारी करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement