21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड : 1 गिरफ्तार, 6 अब भी फरार, UP में भी छापेमारी

भोजपुर/पटना : बिहार के भोजपुर में भाजपाकेप्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हुई हत्या मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. एसआइटी ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गयी है. इस मामले में फरार छह अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के बलिया समेत अन्य […]

भोजपुर/पटना : बिहार के भोजपुर में भाजपाकेप्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हुई हत्या मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. एसआइटी ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गयी है. इस मामले में फरार छह अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के बलिया समेत अन्य पड़ोसी जिलों में भी छापेमारी चल रही है.

सात नामजद अभियुक्तों में एक हरेन्द्र सिंह उर्फ बुआ सिंह को शाहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है. यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मारे गये विशेश्वर ओझा पर पहले से 17 मामले दर्ज थे.

उन्होंने कहा कि इस कांड में छह अन्य अभियुक्तों हरेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, उमाकांत मिश्रा, टुन्ना मिश्रा, बसंत मिश्रा और पप्पु सिंह की तलाश जारी है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी है कि विशेश्वर की हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है. हालांकि इस मामले में कुछ अन्य विवाद की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच चल रही है. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए भोजपुर अतिरिक्त पुलिस बलों को भेज दिया गया है.

भाजपाके प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता आरा पहुंच गये हैं. बक्सर के चरित्रवन घाट परविशेश्वरओझा केशव का दाह संस्कार कियाजाएगा. संजय टाईगर एवं पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने आज विशेश्वर ओझा के परिजनों से मुलाकात की.

विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में भाजपा ने कल शाहाबादबंदका ऐलानकिया है. इस संबंध में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से भी मुलाकात करेगा. लोजपा सांसद चिराग पासावन ने कलभाजपा के शाहाबाद बंद का समर्थनकियाहै.चिरागपासवान ने कहा है कि इस दौरान लोजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

वहीं, हम प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने भी घोषणा करते हुए कहा है कि कल शाहाबाद बंद में एनडीए के सभी दल शामिल होंगे. उधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं परप्रतिक्रियादेते हुए कहा कि वर्तमान हालात चिंता का विषय है.

गौर हो कि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम सोनवर्षा बाजार के पास स्टेनगन से गोली मार कर हत्या कर दी. छह की संख्या में रहे हमलावरों ने विशेश्वर ओझा पर दर्जनों चक्र गोलियां चलायीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. ओझा की हत्‍या के मामले में पुलिस पे हरेंद्र सिंह उर्फ भुवा सिंह को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए भाग निकले.

विशेश्वर ओझा ने शाहपुर से 2015 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. हमले में भाजपा नेता के चालक समेत सहित दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा मौके पर पहुंचे. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी देर रात तक होते रही. घटनास्थल से स्टेनगन के खाली कारतूस मिले हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.

जानकारी के अनुसार विशेश्वर ओझा अपनी सफारी गाड़ी से किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वरीसवन गांव जा रहे थे. गाड़ी में उनके अलावा पांच और लोग थे. इसी दौरान पहले से सोनवर्षा बाजार के पास घात लगाये बैठे हमलावरों ने एक साथ फायरिंग शुरू दी.

हमलावरों ने स्टेनगन की पूरी गोली भाजपा नेता के सीने में उतार दी. आनन-फानन में उन्हें शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमले में चालक राकेश ओझा व देवकुली के मुखिया कमलदेव ओझा भी गोली लगने से जख्मी हुए हैं. गाड़ी में मौजूद एक अन्य मंटू ओझा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

घटना की सूचना मिलते ही पटना से लेकर शाहपुर तक हड़कंप मच गया. देखते-ही-देखते शाहपुर का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. आज भी लोगों ने इस हत्याकांड के विराेध में जमकर प्रदर्शन किया.

भोजपुर की राजनीति में थी मजबूत पकड़
भोजपुर की राजनीति में विशेश्वर ओझा की अच्छी पकड़ थी़ उन्होंने दो बार छोटे भाई की पत्नी मुन्नी देवी को भाजपा के टिकट पर विधायक बनवाया. इसके पहले जदयू से पत्नी शोभा देवी को भी टिकट दिलवाने में सफल रहे थे़. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इसके पहले वह भाजपा के समर्थन से बक्सर-भोजपुर निकाय एमएलसी का चुनाव लड़ चुके थे. इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से किस्मत अजमायी थी.

ओझा पर दर्ज थे 16 केस
ओझा पर 16 केस दर्ज थे. यह जानकारी उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान नामांकन के वक्त दी थी, जबकि एडीआर के मुताबिक उन पर 42 क्रिमिनल केस थे. 10 हत्या के प्रयास, तीन चोरी के केस और दो हत्या मर्डर के केस थे- सात मामले दंगा भड़काने के भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें