27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISI एजेंट के नवजात बच्चे की संदेहास्पद स्थिति में मौत

पटना : पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए एजाजकेबेटेनेजन्म के तीसरेदिन आज सुबह दम तोड़दिया. एजाज के नवजात बच्चे की मौत आज संदेहास्पद स्थिति में उसकी पत्नी आसमां के घर पर हुई. इससेपहले पति के आतंकी होने की बात सुनकर पत्‍नी आसमां ने नाराजगीजाहिरकी थी. आसमां बच्‍चे का […]

पटना : पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए एजाजकेबेटेनेजन्म के तीसरेदिन आज सुबह दम तोड़दिया. एजाज के नवजात बच्चे की मौत आज संदेहास्पद स्थिति में उसकी पत्नी आसमां के घर पर हुई.

इससेपहले पति के आतंकी होने की बात सुनकर पत्‍नी आसमां ने नाराजगीजाहिरकी थी. आसमां बच्‍चे का पालन-पोषण करने से भी मना कर रही थी. एजाज की पत्‍नी आस्‍मां ने कहाथा कि वह एक गद्दार के खून को दूध नहीं पिलाना चाहती है. मालूम हो कि बिहार के आरा की रहने वाली आस्‍मां की शादी तीन साल पहले एजाज से हुई थी.

आस्‍मां के मुताबिक करीब एक साल से एजाज का स्‍वभाव थोड़ा बहुत बदल गया था. आस्‍मां ने कहाथा कि उसने एजाज से शादी कर ऐसी गलती कर दी, जिसका दाग मरने के बाद भी नहीं धुल सकता है. एजाज को गद्दार करार देते हुए आसमां ने कहा था कि मेरा बेटे में भी एक गद्दार का खून है. मैं गद्दार को अपनी गोद में पालकर एक और पाप नहीं करना चाहती हूं.

गौरतलब है कि पिछले साल 27 नवंबर को एजाज उत्‍तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार हुआ था. एजाज पर पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप है. एजाज ने बरेली के सेना मुख्‍यालय से भी गयी गुप्‍त जानकारियां लीक की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें