12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब पीकर गाड़ी चलाने से 71 हादसे, 40 की मौत

बिहार में शराबबंदी लागू है,लेकिन अब भी लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं. परिवहन विभाग के अनुसार 2023- 2024 में बिहार में औसतन दस हजार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने से 71 हादसे हुए. इनमें 40 लोगों की मौत हो गयी.

संवाददाता, पटना

बिहार में शराबबंदी लागू है,लेकिन अब भी लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं. परिवहन विभाग के अनुसार 2023- 2024 में बिहार में औसतन दस हजार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिनमें शराब पीकर गाड़ी चलाने से 71 हादसे हुए. इनमें 40 लोगों की मौत हो गयी. इन हादसों में 64 गंभीर रूप से , जबकि आठ लोग आंशिक तौर पर घायल हो गये. हालांकि, देश में शराब पीकर गाड़ी चलाने से 10,080 हादसे हुए हैं. देश की तुलना में बिहार में शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए हादसे की संख्या काफी कम है.

एक साल में देश में शराब पीकर गाड़ी चलाने से 10 हजार 80 हादसों में कुल 4201 लोगों की मौत हुई, जबकि 3730 गंभीर रूप से तो 5079 आंशिक तौर पर घायल हुए.

बिना लाइसेंस के भी गाड़ी चला रहे

बिहार में बिना लाइसेंस के लोग भी गाड़ी चला रहे हैं. इस कारण भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. 10 हजार से अधिक हादसों में 5922 लोग वैध लाइसेंस के साथ गाड़ी चला रहे थे,लेकिन 825 ऐसे थे ,जिनके पास लर्नर लाइसेंस ही थे. 466 चालक ऐसे थे, जिनके पास कोई लाइसेंस ही नहीं था. वहीं, 3588 हादसे अन्य कारणों से हुए. सही तरीके से गाड़ी चलाने की जानकारी नहीं होने के कारण 555 चालकों की मौत हो गयी, जबकि 566 चालक गंभीर रूप से जख्मी हुए.

बिहार में ट्रैफिक लाइट पर हादसे नहीं हो रहे हैं. देश में रेड लाइट पर 4021 हादसे हुए, जिनमें 1462 की मौत हुई, लेकिन बिहार में ट्रैफिक सिग्नल पर एक भी हादसे नहीं हुए हैं. वहीं, मोबाइल पर बातचीत करते हुए गाड़ी चलाने के कारण बिहार में 20 हादसे हुए. इनमें 12 लोगों की मौत ,तो नौ गंभीर रूप से जख्मी हुए.अन्य कारणों से 3135 हादसे हुए, जिनमें 2608 लोगों की मौत हुई, तो 2171 लोग घायल हुए.

सबसे अधिक यूपी में हो रहीं दुर्घटनाएं

विभाग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण देश में सबसे अधिक दुर्घटना उत्तर प्रदेश में हो रही है.

राज्य हादसामौत

यूपी4220 2186

मध्य प्रदेश 1472342

महाराष्ट्र 335 133

झारखंड203125

पश्चिम बंगाल87 12

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel