16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के 1.65 लाख करोड़ के पैकेज पर केंद्र कर रहा है काम

नयी दिल्ली : केंद्र ने कहा है कि बिहार के लिए घोषित 1.65 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को क्रियान्वित किया जा रहा है क्योंकि यह राज्य की जनता के लिए है न किसी सरकार विशेष के लिए है. बिहार पैकेज को लेकर अनिश्चितता दूर करते हुए केंद्र ने यह बात कही. केंद्र ने कहा […]

नयी दिल्ली : केंद्र ने कहा है कि बिहार के लिए घोषित 1.65 लाख करोड़ रुपये के पैकेज को क्रियान्वित किया जा रहा है क्योंकि यह राज्य की जनता के लिए है न किसी सरकार विशेष के लिए है. बिहार पैकेज को लेकर अनिश्चितता दूर करते हुए केंद्र ने यह बात कही.

केंद्र ने कहा कि बिहार पैकेज के तहत परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं और उन पर नियमित आधार पर नजर रखी जा रही है. इस मुद्दे पर कल सुरेश प्रभु (रेलवे), धर्मेन्द्र प्रधान (तेल एवं गैस) तथा बिजली मंत्री पीयूष गोयल समेत केंद्रीय मंत्रियों की भाजपा के राज्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.
बैठक में राज्य भाजपा के प्रतिनिधियों में सुशील कुमार मोदी, प्रेम कुमार तथा मंगल पांडे शामिल थे. प्रतिनिधियों ने आधे दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उनसे संबद्ध परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिये मासिक आधार पर नजर रखने को कहा.
बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की. हम घोषित पैकेज के मामले में प्रगति का आकलन करने के लिएविभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. सभी ने आश्वस्त किया है कि यह पैकेज बिहार के लिएहै न कि किसी सरकार विशेष के लिए.’ केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बना नहीं पायी, इससे कुछ तबकों में पैकेज को लेकर चिंता बढी है.
मोदी ने कहा, ‘‘इस बात को लेकर भ्रम था कि अगर बिहार में सरकार नहीं बदली तो पैकेज का क्या होगा. सभी मंत्रियों ने हमसे कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता के लिए पैकेज दिया है. हम इस पैकेज को लागू कर रहे हैं. यह सभी मंत्रालयों में विभिन्न चरणों में हैं.’ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा, ‘‘गंगा नदी पर दो बड़े पुल का निर्माण हो रहा है. इसमें एक पटना में दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल है और दूसरा मुंगेर में है. प्रभु ने हमसे कहा कि ये दोनों पुल एक महीने में पूरे हो जाएंगे और फरवरी के अंत तक चालू हो जाएंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में इन दोनों पुलों की आधारशिला रखी थी लेकिन पूर्व संप्रग शासन के एक दशक में भी यह पूरा नहीं हो पाया. मोदी ने कहा कि एक और परियोजना गंगा नदी उत्तर बिहार को जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु है और इसे भी उपयुक्त रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘सड़क मंत्रालय ने इस पुल के मरम्मत के लिए 1,800 करोड़़ रुपये की मंजूरी दी है. केंद्र कोष का आवंटन करेगा और बिहार सरकार इसका मरम्मत कार्य करेगी.’ बिहार को मिलने वाले पैकेज में सड़क परियोजनाओं की बड़ी हिस्सेदारी है. गंगा नदी पर 5,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाया जाएगा. यह गांधी सेतु के पास होगा.बिहार में बिजली क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि बाढ परियोजना के दूसरे चरण का 660 मेगावाट क्षमता की दूसरी इकाई अगले महीने परिचालन में आ जाएगी.
मोदी ने कहा, ‘‘बिजली मंत्री ने हमसे कहा है कि बांका में 4,000 मेगावाट क्षमता की अति वृहत बिजली परियोजना की जल्दी ही नीलामी की जाएगी और इसमें से 50 प्रतिशत बिजली बिहार को मिलेगी. राजग शासन के दौरान बिहार को केंद्र से 1,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिल रही थी.’ उन्होंने कहा, ‘‘पेट्रोलियम मंत्रालय ने हमसे कहा है कि जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन पर काम जारी है. इसके अलावा बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाकर 90 लाख टन करने की योजना है जो फिलहाल 60 लाख टन है. वहां पेट्रो रसायन परिसर की भी योजना है.’
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel