if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना ब्याही मां की प्रेमी से मंदिर में करायी शादी

दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को बिना ब्याही मां को प्रेमी राहुल कुमार से पेठिया बाजार स्थित सोनारी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कराया गया. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को कुर्जी निवासी राधेश्याम शर्मा अपनी बिना ब्याही गर्भवती नतिनी प्रियंका को प्रसव के […]

दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को बिना ब्याही मां को प्रेमी राहुल कुमार से पेठिया बाजार स्थित सोनारी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कराया गया.
अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को कुर्जी निवासी राधेश्याम शर्मा अपनी बिना ब्याही गर्भवती नतिनी प्रियंका को प्रसव के लिए अस्पताल में भरती में कराया. बुधवार की शाम में प्रियंका ने शिशु को जन्म दिया़ प्रियंका ने रोते हुए ड्यूटी में तैनात नर्स मालती सिन्हा व मंजू देवी को बताया कि मुगलसराय के नजीरपुर में अपने नाना व रेलकर्मी राधेश्याम शर्मा के साथ रहती थी़ इसी दौरान 2013 में क्वार्टर के पड़ोसी व रेलकर्मी शारदा देवी के पुत्र राहुल से प्रेम करने लगी़
इसी दौरान मैं गर्भवती हो गयी तो नाना ने अपने घर कुर्जी लेकर चले आये और प्रसव के लिए अस्पताल में भरती कराया़ बच्चा पैदा होने के बाद उसे सुनसान जगह पर फेंक देने के लिए मेरे नाना दबाव डाला रहे है़ मैं नवजात शिशु को अपने से अलग नहीं करना चाहती हूं और अपने प्रेमी राहुल से शादी करना चाहता हूं. इस पर नर्स ने प्रियंका की के मां व भाई से भी फोन पर बात किया़ लेकिन उन लोगों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और उसका भाई ने कहा कि उसकी मरजी जो करे. तब जाकर मालती व मंजू ने राहुल के मोबाइल फोन पर सूचना दिया की प्रियंका एक शिशु को जन्म दिया है़ सूचना पाकर गुरुवार को अहले सुबह राहुल अस्पताल पहुंचा़ प्रियंका के नाना-नानी को समझा-बुझा कर राहुल से प्रियंका की शादी कराने के लिए राजी किया गया़ तब जाकर राहुल व प्रियंका को मंदिर में शादी कराया गया़
बिहटा के उदयपुर निवासी बालेश्वर शर्मा की पुत्री प्रियंका कुमारी है़ प्रियंका ने बताया कि पिता बालेश्वर हरियाणा में फैक्टरी में काम करते है और मैं नाना राधेश्याम के साथ मुगलसराय में रहती थी. मैं स्नातक पास हूं.
मुगलसराय के नजीरपुर निवासी स्व बेचन प्रसाद का पुत्र राहुल बीए पार्ट टू का छात्र है़ राहुल ने बताया कि मेरे क्वार्टर के सामने प्रियंका अपने नाना के साथ रहती थी और 2013 में प्रियंका से प्रेम हो गया और शादी करना चाहता था़ लेकिन उसके नाना -नानी अंतरजातीय विवाह करने से इनकार कर दिया था़ राहुल ने बताया कि अपने बच्चे के साथ प्रियंका को अपने घर लेकर जाकर खुशी के जीवन व्यतीत करने का वादा किया़ डा सिंह ने बताया कि बिना ब्याही मां प्रियंका को प्रेमी राहुल से शादी करा कर उसके घर भेज दिया गया़ इस मौके पर अस्पताल के डॉ अमित कुमार , जिला पार्षद सदस्य ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें