10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने अंदाज में दिखेंगे नीतीश, डिजाइनर ड्रेस में होंगे तेज प्रताप व तेजस्वी

पटना. पांचवी बार सीएम पद की शपथ ले रहे नीतीश कुमार शुक्रवार को जब गांधी मैदान पहुंचेंगे तो वह अपने पुराने अंदाज में ही दिखेंगे. सफेद पायजामा और कुरता पर गहरे रंग की बंडी होगी. इस बार उन्होंने कोई नयी ड्रेस नहीं सिलवायी है. सूत्र बताते हैं कि शपथ ग्रहण के लिए रवाना होने के […]

पटना. पांचवी बार सीएम पद की शपथ ले रहे नीतीश कुमार शुक्रवार को जब गांधी मैदान पहुंचेंगे तो वह अपने पुराने अंदाज में ही दिखेंगे. सफेद पायजामा और कुरता पर गहरे रंग की बंडी होगी. इस बार उन्होंने कोई नयी ड्रेस नहीं सिलवायी है. सूत्र बताते हैं कि शपथ ग्रहण के लिए रवाना होने के पहले बड़ों से आशीर्वाद लेंगे.
दिल्ली के मशहुर ड्रेस डिजायनर से सिले कपड़ों में दिखेंगे तेज और तेजस्वी : से तो सरकार में मंत्री पद की शपथ होने के लिए लगभग सभी विधायक नये और कुछ अलग ड्रेस में शामिल होते हैं.

शुक्रवार को नीतीश कुमार की सरकार में शामिल होने के लिए आयोजित यापथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के विधायक पुत्र तेज प्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव डिजाइनर ड्रेस में शामिल होंगे. इनके कुर्ता और पाजामा का डिजइन दिल्ली के एक मशहुर ड्रेस डिजाइनर ने तैयार किया है. डिजाइनर के सिले कुरता , पायजामा और बंडी में लालू-राबड़ी के दोनों विधायक पुत्र के लिए शपथ ग्रहण समारोह में कुछ अलग दिखेंगे. तेजस्वी यादव के लिए सफेद कुरता और पायजामा के उपर ब्लू रंग की बंडी सिली गयी है. वहीं तेज प्रताप यादव भी कुछ इसी प्रकार के कपड़ों में मंच पर नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें