चालक को बाप-बेटे ने सिर फोड़ा, पुलिस ने भगायानोट : घायल का फोटो भी है.- चाय दुकानदार व उसके बेटे ने दिया घटना को अंजाम – पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय भगा दियासंवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के राजीव नगर स्थित रेलवे लाइन के समीप टेंपो स्टैंड में टेंपो चालक संजय सिंह के साथ चाय दुकानदार शिवजी राय व उसके बेटे बबलू राय ने मारपीट की. बाप-बेटे ने ईंट-पत्थर से हमला कर चालक का सिर फोड़ दिया. इस दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे. खून से लथपथ संजय सिंह किसी तरह पाटलिपुत्र थाना शिकायत करने पहुंचा, लेकिन वहां भी उसकी नहीं सुनी गयी और अपशब्दों का प्रयोग कर भगा दिया गया. संजय सिंह खुद ही अपने बेटे की मदद से गार्डिनर अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार कराया. उसके इलाज के दौरान भी पाटलिपुत्र थाने का कोई पुलिस ने वहां जाना तक मुनासिब नहीं समझा. इस घटना के बाद से संजय सिंह काफी डरा-सहमा है और उसे अब यह शंका हो रही है कि कहीं पुलिस उसे ही न फंसा दे. उसने इस संबंध में वरीय पुलिस अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी है. मामला अष्टमी का है.सिटी एसपी से भी की शिकायत संजय सिंह की दी गयी लिखित शिकायत के बाद भी अब तक न तो कोई अभियुक्त पकड़ा गया है और न ही आवेदन की कॉपी ही उसे थाने से रिसीव करके दी गयी है. इसके बाद संजय सिंह ने घटना के संबंध में सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा को जानकारी दी और कार्रवाई करने की गुहार लगायी. संजय सिंह ने बताया कि उनके साथ मारपीट की गयी और थाने से भगा दिया गया. किसी आरोपात को भी अब तक नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो टेंपो चालक आंदोलन पर भी उतर सकते हैं.
BREAKING NEWS
चालक को बाप-बेटे ने सिर फोड़ा, पुलिस ने भगाया
चालक को बाप-बेटे ने सिर फोड़ा, पुलिस ने भगायानोट : घायल का फोटो भी है.- चाय दुकानदार व उसके बेटे ने दिया घटना को अंजाम – पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय भगा दियासंवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के राजीव नगर स्थित रेलवे लाइन के समीप टेंपो स्टैंड में टेंपो चालक संजय सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement