नीतीश मोदी फोबिया के शिकार, दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : अमित शाह बाढ़. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राज्य में दो तिहाई बहुमत से नयी सरकार का निर्माण होगा जो नये विकास युग की तरफ लोगों को ले जायेगा. बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है. अगर नीतीश और लालू की जोड़ी बिहार में आयी तो नीतीश मोहरा होंगे,जबकि लालू राज करेंगे. श्री शाह ने मंगलवार को स्थानीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, महागंठबंधन के नेता विकास की गति को डायवर्ट करना चाहते हैं. अब उनके नेता काला कबूतर एवं कौवा काटने जैसे मुहावरों का उपयोग कर लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं. यह बात तो वही जानें, लेकिन इतना तय है कि राज्य में उनके इरादे लोग जान चुके हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मोदी फोबिया के शिकार हैं इसलिए उन्हें पीएम बनने का सपना आता है. अपने सपने को पूरा करने के लिए राज्य की एनडीए सरकार को तोड़ कर जंगल राज के लोगों से हाथ मिला लिया. आधे राज्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनने चले हैं. अब उनको यह कौन समझाये. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे, विजय कुमार सिन्हा, रणवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया, डाॅ सियाराम सिंह, प्रो रामानंद झा, मुकेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष शंभु कुमार स्वर्णकार सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
नीतीश मोदी फोबिया के शिकार, दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : अमित शाह
नीतीश मोदी फोबिया के शिकार, दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : अमित शाह बाढ़. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राज्य में दो तिहाई बहुमत से नयी सरकार का निर्माण होगा जो नये विकास युग की तरफ लोगों को ले जायेगा. बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
