पटना : महागंठबंधन के नेता और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को ट्विट कर विरोधियों पर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने ट्विट में कहा कि मैंने सामंतवाद व एकाधिकार को खत्म किया. पिछड़े समाज से था तो मुझे ललुआ,ग्वाला,चोर कहा गया पर जगन्नाथ मिश्रा को अभिजात्यों ने कभी गाली नहीं दी. लालू ने यह भी कहा कि बीजेपी पिछड़ों-दलितों का आरक्षण खत्म करने के लिए राज्स्थान में कर दिया है कि 10वीं पास ही सरपंच और पार्षद बन सकते हैं. और वहीं फरमान हरियाणा में भी दे रहे हैं.
मैंने सामंतवाद व एकाधिकार को खत्म किया।पिछड़े समाज से था तो मुझे ललुआ,ग्वाला,चोर कहा गया पर जगन्नाथ मिश्रा को अभिजात्यों ने कभी गाली नहीं दी
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 13, 2015
लालू ने कहा कि भाजपा शासित मप्र के तथाकथित ओबीसी CM आरएसएस के दबाब में अपने राज्य में 27% आरक्षण लागु नहीं कर पाए. मप्र में केवल 14% ओबीसी आरक्षण है. यह बयान ट्विटर पर आने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. कई लोगों ने लालू को रिट्विट कर कहा है कि उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए और उन्हें ऐसे ही कम्यूनल फोर्सेज के साथ लड़ाई लड़ते रहनी चाहिए. लालू के इस बयान के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है.