10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबसे बड़ी गलती के सवाल पर बोले नीतीश, राजनैतिक समझौते के तहत मिलाया हाथ

पटना : लालू प्रसाद से हाथ मिलाने की सबसे बडी गलती करने के सवाल का जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राजद नेता के साथ राजनैतिक समझौता आज की वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा और उसके साथी दलों को हराने के लिए जरुरी है. नीतीश ने सोशल मीडिया पर […]

पटना : लालू प्रसाद से हाथ मिलाने की सबसे बडी गलती करने के सवाल का जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राजद नेता के साथ राजनैतिक समझौता आज की वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा और उसके साथी दलों को हराने के लिए जरुरी है. नीतीश ने सोशल मीडिया पर उनसे किये गए इस सवाल के जवाब में यह बात कही कि लालू संग मिलकर सबसे बडी गलती क्यों की ? बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह सोशल मीडिया के जरिये मिले 500 सवालों का जवाब देंगे, इनमें से आज उन्होंने उक्त पहले सवाल का पहला जवाब दिया.

नीतीश ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर उक्त सवाल के जवाब में कहा लालूजी के साथ राजनैतिक समझौता आज की वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा और उसके साथ दलों को हराने और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि राज्य में पिछले 10 वर्षो में जैसे विकास हुआ, वह आगे भी जारी रहेगा. बिहार विधानसभा के लिए कल हुए पहले चरण के मतदान पर भी उन्होंने ट्विट किया महागठबंधन के प्रति आपके विश्वास और आर्शीवाद के लिए आपका आभारी हूं. चुनाव में भारी मतदान और उसमें विशेषकर महिलाओं की भागीदारी के लिए राज्य के मतदाताओं का आभारी हूं.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी पहले चरण के मतदान के बाद फेसबुक के जरिए कहा आप सबों के अटूट प्रेम, अखंड विश्वास और अगाध समर्थन के लिए हम दिल से आभारी हैं. अगले चरण में भी इनको भारी अंतर से हराना है और बिहार से भागना है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट पर दावा किया, पहले चरण में ज्यादा मतदान करके महिलाओं ने बिहार में शराब का दरिया बहाने वाले नीतीश कुमार के होश उड़ा दिये है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel