पटना़: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरण में बहुजन समाज पार्टी 131 सीटों में 93 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पहले चरण में बसपा ने जहां 41 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं, दूसरे में 32 और तीसरे चरण में 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती के आदेश के बाद 93 उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक एलान कर दिया है.
बांका से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी मायावती : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद मायावती बांका से बिहार विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. वे नौ अक्तूबर को बांका से चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी.
हर दिन वे दो विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. नौ अक्तूबर को सांसद मायावती बांका में अपने प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह के लिए वोट मांगेंगी. इसी दिन औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में कौशल यादव के लिए भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. 11, 13, 23, 25 और 27 अक्तूबर को सभा को संबोधित करेंगी.