11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जाति नही विकास है मुद्दा: पासवान

पटना: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख ने जदयू-राजद पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज जाति की राजनीति कर रहे है और जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग […]

पटना: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा प्रमुख ने जदयू-राजद पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज जाति की राजनीति कर रहे है और जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग कर रहे है. आज मुद्दा जाति नही बल्कि विकास है. उन्होंने कहा कि बिहार के ये दोनों प्रमुख नेता पहले ये बताये कि राज्य में बढ़ते अपराध के आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिये ये किस तरह का प्रयास कर रहे है.

दैनिक समाचार पत्र की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने नीतीश-लालू व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. रामविलास पासवान ने कहा कि देश में जाति व्यवस्था कभी खत्म नही हो सकता है. कुछ राजनीतिक दल इसपर राजनीति कर अपनी रोटियां सेंकने में लगे है. वास्तविकता यह है कि आज जाति नही, विकास मुद्दा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विकास की बात करते है लेकिन पहले यह बताये कि जहां लालू प्रसाद होंगे वहां विकास कैसे होगा. लालू प्रसाद ने अपने पंद्रह वर्षों के शासनकाल के दौरान जाति आधारित राजनीति की और राज्य के विकास को लेकर कोई काम नहीं किया. अब उनके साथ हाथ मिलाकर वे बिहार का विकास कैसे करेंगे.

अपराध से जुड़े आकड़ों का जिक्र करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश-लालू इस बात को स्पष्ट करे कि कैसे बिहार में एक बार फिर जंगलराज नहीं आयेगा. आंकड़े इस बात का गवाह है कि बिहार एक बार फिर जंगलराज के रास्ते पर चल चुका है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन यहां उनका उपयोग नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि इस देश में न नेता की कमी है, न ही नीतियों की कमी है. कमी तो सिर्फ नेताओं के नीयत की है. उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू बतायें कि दोनों ने बिहार के लिए क्या किया है. जितना पैसा बिहार के बाहर जाता है उसका सदुपयोग अगर यहां किया जाता है तो राज्य का विकास बेहतर होता. पासवान ने कहा कि वीपी सिंह धारा के विपरीत काम किये लेकिन आज के नेता उनको याद नही करते है. मंडल कमीशन का लालू व नीतीश जैसे नेता फायदा उठा रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी नया कारखाना खोलने में नीतीश नाकाम रहे है. पीएम मोदी बिहार में आकर महा पैकेज की घोषणा किये जिसको लेकर यहां राजनीति शुरु गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें