11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार अभागा और बीमारू नहीं, सौभाग्यशाली प्रदेश

पटना :जदयू-राजद-कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे के दूसरे दिन एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद साझे मंच पर उपस्थित हुए. श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में गुरुवार को केंद्र की नीतियों के खिलाफ आयोजित अति पिछड़ा महासम्मेलन के मंच से नीतीश-लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की जमकर खिंचाई की. […]

पटना :जदयू-राजद-कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे के दूसरे दिन एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद प्रमुख लालू प्रसाद साझे मंच पर उपस्थित हुए. श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में गुरुवार को केंद्र की नीतियों के खिलाफ आयोजित अति पिछड़ा महासम्मेलन के मंच से नीतीश-लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की जमकर खिंचाई की. दोनों नेताओं ने 30 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में भारी संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की. नीतीश-लालू ने कहा कि बिहार स्वाभिमान रैली बिहार के बारे में ओछी बात करनेवालों को सबक सीखा देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार अभागा और बीमारू नहीं, सौभाग्यशाली प्रदेश है.

लोकसभा चुनाव में जनता से चूक हुई है. अगर समाज अलग-अलग जाति में बंटेगा तो भाजपा को इसका लाभ मिलेगा. भाजपा समाज में धर्म, जाति व संप्रदाय के नाम पर बांटना चाहती है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अति पिछड़ों से कहा कि यदि आप फुफकार देंगे तो भाजपा नागपुर भाग जायेगी.
जदयू विधायक अनंत सिंह का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कानून के राज के हिमायती हैं. पहले आरोप लगा रहे थे कि बचा रहे हैं. जब कार्रवाई हुई तो एनडीए के तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने भाजपा कार्यालय में बैठकर छाती तोड़ने की बात कर रहे हैं. जो व्यक्ति छाती तोड़ने की बात कह रहा है, गया की रैली में प्रधानमंत्री उसको मित्र बता रहे हैं. कानून में सब बराबर है. न वे किसी को बचाते हैं और न किसी को फंसाते हैं. उन्होंने कहा कि उनका भी वही डीएनए है जो सभी बिहारियों का है. उन्होंने जनता से अपील की कि वह बाल-नाखून जांच के लिए प्रधानमंत्री के घर पर भेजें. महासम्मेलन के संयोजक आजाद गांधी, निहोरा प्रसाद यादव, सीताराम दुखारी, गुलाम गौस, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, रवींद्र तांती, कृष्णा प्रसाद और राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे ने संबोधित किया.
केंद्र प्रस्ताव को नहीं कर रहा स्वीकार : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 11 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है. दिल्ली वाले उसकी अधिसूचना जारी नहीं कर रहे हैं. दिल्ली वालों से पूछना है कि वह इस प्रस्ताव को क्यों मंजूर नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि अति पिछड़े वर्ग की 11 जातियों को अनुसूचित जाति में शमिाल करने के लिए लालू प्रसाद ने अपने स्तर से प्रस्ताव भेजा था. हमने भी केंद्र को यह प्रस्ताव भेजा है. केंद्र सरकार इसे स्वीकार नहीं कर पा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में आयोजित रैली में इतनी संख्या में भाग लेना है कि गांधी मैदान ही नहीं पूरे पटना को पाट देना है तभी बिहार का स्वाभिमान बचेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार बीमारू और आभागा राज्य नहीं बल्कि सौभाग्यशाली राज्य है. बाहर से आनेवाले बिहार की गरिमा पर चोट कर रहे हैं. हमारे अंदर जागृति की कमी थी. अब जागरण का दौर है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में लोग झांसे में नहीं आयेंगे. उन्होंने बताया कि गुजरात की तरह बिहार का अति पिछड़ा समाज नहीं है. कपूरी ठाकुर ने एनेक्सचर-1 व एनेक्सचर – 2 बनाया. भाजपा के लोगों ने पिछड़ा वर्ग में भ्रम फैलाया. लोग झांसे में आ गये. धीरे-धीरे अब लोग समझ गये हैं कि लोकसभा चुनाव में चूक हुई है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद ने अपने तरह से जबकि उन्होंने अपने तरह से अतिपिछड़े वर्गों के लिए काम किया. उनसे जब भी अतिपिछड़े वर्ग के लोग मिलते थे तो यह बात समझाते थे कि अलग-अलग जाति में बंटने से महत्व नहीं होगा. एक मंच व बैनर के नीचे काम करें. एक समय आयेगा जब अति पिछड़ा समाज ही धूरी होगा और सभी लोग उसका चक्कर काटेंगे. सत्ता ऊपर से नीचे की ओर जाती है.
उन्होंने सबसे अधिक शिक्षा पर जोर दिया. गरीब मां-बात लड़की को स्कूल नहीं भेजते थे. पोशाक व साइकिल योजना का लाभ मिला तो शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आयी. आरक्षण में अवसर का लाभ भी शिक्षा के बाद ही मिलेगा. भाजपा वाले तोड़नेवाले हैं. अलग-अलग जाति के गांव में जाकर बात करते हैं. कभी फोटो को लेकर गुमराह कर रहे हैं. बाहर से आकर ये लोग क्या-क्या कह रहे हैं. झारखंड में सरकार बनी. वह सरकार दिल्ली से चलती है झारखंड के लोग बिहार की सड़कों के बारे में पहले क्या-क्या कहते थे. अब क्या स्थिति है. बगल के राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. अभी तक कोई उपलब्धि नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें