Advertisement
एनडीए के प्रति जगा है विश्वास
गया में से प्रधानमंत्री करेंगे चुनाव का शंखनाद, भूपेंद्र यादव बोले मुख्यमंत्री उम्मीदवार का मामला फिलहाल एनडीए के एजेंडा से है बाहर जब लालू व नीतीश को एकसाथ फोटो लगाने में परहेज, तो कैसे बैठेंगे साथ-साथ गया : 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) की परिवर्तन रैली हुई. अब दूसरी रैली नौ […]
गया में से प्रधानमंत्री करेंगे चुनाव का शंखनाद, भूपेंद्र यादव बोले
मुख्यमंत्री उम्मीदवार का मामला फिलहाल एनडीए के एजेंडा से है बाहर
जब लालू व नीतीश को एकसाथ फोटो लगाने में परहेज, तो कैसे बैठेंगे साथ-साथ
गया : 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) की परिवर्तन रैली हुई. अब दूसरी रैली नौ अगस्त को गया के गांधी मैदान में होगी, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे.
इसमें मगध व शाहाबाद प्रमंडल के नौ जिलों समेत कुल 13 जिलों से भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक शामिल होंगे. इसमें एनडीए के सभी सहयोगी दल के नेता व कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे. हाल के दिनों में लोगों के मन में एनडीए के प्रति विश्वास जगा है. ये बातें बुधवार को गया शहर स्थित आइएमए हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्यसभा सांसद सह भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहीं.
बिजली के मामले में बिहार होगा आत्मनिर्भर . श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नेपाल की यात्र के दौरान बिजली के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है. प्रधानमंत्री ने बिहार के हितों को ध्यान में रखते हुए यह समझौता किया है, ताकि बिजली के मामले में बिहार जल्द से जल्द आत्मनिर्भर हो सके. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं किये जाने का निर्थक आरोप लगाते हैं. अगर वह सहयोगात्मक रवैया अपनायेंगे, तो निश्चय ही उन्हें केंद्र से हर प्रकार का सहयोग मिलेगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिहार के सर्वागीण विकास के लिए ‘शिक्षित बिहार व विकसित बिहार’ का नारा दिया गया है.
लालू प्रसाद के 15 साल व नीतीश कुमार की 10 साल के कार्यकाल में बिहार में शिक्षा का बेड़ागर्क हुआ है. नक्सलग्रस्त इलाकों के हाइस्कूलों व प्लस-टू स्कूलों से साइंस से शिक्षक गायब हैं. स्कूलों का क्या स्तर है, यह किसी से छिपा नहीं है. प्रधानमंत्री ने बिहार में आइआइटी, आइआइएम व मेडिकल कॉलेज खोलने में काफी रुचि दिखायी है.
पिछले दिनों पटना में आयोजित एक शैक्षणिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने शिक्षा को सुदृढ़ करने को लेकर अपने मंसूबों को स्पष्ट कर दिये हैं. नीतीश कुमार पर सवाल दागते हुए श्री यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की बात करनेवाले जरा यह बतायें कि उन्होंने अबतक कितने आदर्श स्कूलों का निर्माण करा सके हैं.
लालूजी के लिए अपना परिवार ही महत्वपूर्ण
भूपेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार व लालू प्रसाद के गंठबंधन ने बिहार में फिर से जंगलराज कायम कर दिया है. आज लोग खौफ में जी रहे हैं. जातीय गणना की रिपोर्ट प्रकाशित कराने के नाम पर लालू जी सिर्फ राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि केंद्र सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट संबंधित मंत्रालय को सौंप दी है. लालू जी के लिए जाति का अर्थ सिर्फ उनका अपना परिवार है.
उन्हें अपनी पत्नी व बेटा-बेटी का राजनीतिक भविष्य का ख्याल है. वर्षो तक साथ-साथ कामकाज करनेवाले रामकृपाल यादव का उन्होंने क्या हाल किया है? यह किसी से छिपा नहीं है. आज रामकृपाल कहां हैं? यह भी किसी से छिपा नहीं है. भाजपा, जाति का मतलब समझती है. समाज के सभी वर्गो को एकसाथ लेकर चलने में विश्वास करती है.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन्हें (लालू व नीतीश) एकसाथ फोटो लगाने में परहेज है, वे साथ-साथ कैसे बैठेंगे? सूबे में भाईचारा का वातावरण बना कर भाजपा एक नया बिहार गढ़ना चाहती है. श्री यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अनुभव का एनडीए को लाभ मिलेगा. फिलहाल, एनडीए ने अभी यह तय नहीं किया है कि सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा? यह मामला उनके एजेंडा में नहीं हैं.
सरस्वती है, पर लक्ष्मी नहीं : सीपी ठाकुर
प्रेसवार्ता में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने कहा कि बिहार में सरस्वती (शिक्षा) है, लेकिन लक्ष्मी (धन) नहीं है. यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.
लेकिन, प्रतिभा की कद्र करनेवाला कोई नहीं है. बिहार की एक भी यूनिवर्सिटी ऐसी नहीं है, जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मानदंडों पर खरा उतर सके. यहां एक भी साइंस व इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे नहीं हैं, जो राष्ट्रीय स्तर के हों.
ऐतिहासिक होगी पीएम की रैली : मंगल पांडेय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नौ अगस्त को गया के गांधी मैदान में होनेवाली रैली ऐतिहासिक होगी. इसमें उमड़ने वाली भीड़ पिछले वर्षो में गांधी मैदान में हुईं सभाओं के रेकॉर्ड तोड़ देगी. प्रेसवार्ता में विधान पार्षद संजय मयूख, विधान पार्षद किरण घई व मीडिया प्रभारी राजीव रंजन भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement