पटना: राजवंशी नगर अस्पताल को इस तरह सुपर स्पेशियलिटी के रूप में विकसित करना है, जहां ऑर्थो व न्यूरो के मरीजों का समुचित इलाज हो सके. अस्पताल में अब इमरजेंसी व ओपीडी के साथ आइसीयू की सुविधा भी मिलने लगेगी. निजी अस्पतालों में आइसीयू के नाम पर मरीजों को मनमाने ढंग से लूटा जाता है. ऐसी स्थिति को जड़ से खत्म करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बेड बढ़ाने की जरूरत है.
ये बातें बुधवार को राजवंशी नगर अस्पताल में छह बेडों के आइसीयू का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों के आइसीयू में बेड की संख्या बढ़ाने का काम अंतिम चरण में है. हर साल नवंबर में एक स्वास्थ्य संबंधी योजना लागू की जायेगी. इसके लिए अस्पताल के निदेशक प्रभारी को सोचना है कि कौन-सी योजना लागू हो, जिसका फायदा लोगों को मिले. इस योजना को राजवंशी नगर सहित पूरे बिहार के अस्पतालों में लागू किया जायेगा.
स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि परिसर में शुरू होनेवाली सुविधा का पूरा फायदा मरीजों को मिले, यही कामना करते हैं. विकास आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि पैसे की कमी नहीं है. अस्पताल को विकसित करने के लिए योजना मद का पैसा तुरंत दिया जायेगा. डॉक्टर सिर्फ अस्पताल को विकसित करने की योजना बनाएं. अस्पताल के निदेशक डॉ एचएन दिवाकर ने कहा कि छह बेडों का आइसीयू बनाया गया है, जिसमें अभी ऑर्थो के मरीजों को रखा जायेगा. मौके पर सिविल सजर्न डॉ लखींद्र प्रसाद, डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ नरेश भीम सरिया आदि भी मौजूद थे.