100 प्रतिशत डीजल बसों का होगा सीएनजी-इवी में बदलाव प्रह्लाद कुमार , पटना परिवहन विभाग ने डीजल से चलने वाली सभी सार्वजनिक बसों काे सीएनजी और इवी में बदलने का फैसला लिया है. इसको लेकर इलेक्ट्रिक-सीएनजी गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में राज्यभर में 500 से अधिक ग्रीन बस स्टॉप की शुरुआत करने को लेकर जिलों में कामकाज तेज किया गया है. जल्द ही ग्रीन बस स्टाॅप बनना शुरू हो जायेगा. विभाग ने जिलों से सर्वे करके रिपोर्ट मांगी है कि कहां-कहां ग्रीन बस स्टाॅप को बनाये जा सकते हैं. इसके लिए विभाग ने एक जून तक का समय दिया है. ग्रीन बस स्टॉप की छत पर पौधे लगाये जायेंगे: विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ग्रीन बस स्टॉप की छत पर पौधे लगाये जायेंगे, जो केवल बस स्टाॅप को सुंदर बनाने के लिए नहीं लगाया जायेगा, बल्कि इससे हवा को शुद्ध करने में मदद मिलेगी, जो लोगों की सेहत के लिए बेहतर भी होगा. साथ ही, सौर पैनल के माध्यम से बस स्टाॅप को जगमग किया जायेगा. ग्रीन स्टाॅप पर खाने-पीने को लेकर ऐसी व्यवस्था की जायेगी, जिसमें पॉलीथिन, कैरी बैग, प्लास्टिक का कोई भी आइटम, जिसका उपयोग खाना खाने के दौरान लाया जाता है, का इस्तमाल नहीं होगा. विभाग ने मुताबिक ग्रीन बस स्टाॅप पर बारिश के पानी के संचयन के अलावा ऐसी तकनीकी उपाय किये जायेंगे, जो पानी की बर्बादी को रोकेगा. वहीं, यात्रियों के लिए ग्रामीण प्रवेश के जैसा घड़े में पानी रहेगा. कोई भी ऐसी वस्तु का उपयोग बस स्टाॅप पर नहीं होगा, जिससे किसी भी तरह प्रदूषण बढ़ता है. लोगों के बैठने, आराम करने, पेयजल और शौचालय की पूरी व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

