29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम उद्यमी योजना के लिए आये 5.41 लाख आवेदन

मुख्यमंत्री योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 541667 (5.41 लाख ) आवेदन आये हैं. इनमें सर्वाधिक आवेदन इबीसी 154417 कैटेगरी में आये हैं.

-सबसे अधिक आवेदन इबीसी कैटेगरी में -युवाओं के सर्वाधिक आवेदन आइटी और साइबर सेक्टर में – महिला और अल्पसंख्यक योजना में सबसे अधिक आवेदन रेडीमेड गारमेंट के लिए संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल 541667 (5.41 लाख ) आवेदन आये हैं. इनमें सर्वाधिक आवेदन इबीसी 154417 कैटेगरी में आये हैं. इससे पहले इस योजना में इतने आवेदन कभी नहीं आये थे. इस योजना के तहत ऑन लाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त निर्धारित थी. एससी / एसटी श्रेणी में 99875, युवा योजना में 151384, महिला योजना में 109609 और अल्पसंख्यक योजना में 26382 आवेदन आये हैं. जहां तक प्रोजेक्ट वार आवेदनों का सवाल है, इसमें सर्वाधिक आवेदन साइबर कैफे / आइटी बिजनेस सेंटर में 79266 , रेडीमेड गारमेंट में 56697, आटा बेसन / सत्तू / मसाला उत्पादन के लिए 33047 , आटा और बेसन उत्पादन में 31545, होटल /रेस्टारेंट / ढाबा में 30711 , नोट बुक / फाइल और फाेल्डर मैन्युफैक्चरिंग में 25137 , पेपर प्लेट उत्पादन 21630, मसाला उत्पादन में 17898 ,तेल मिल में 15966, आइसक्रीम / डेयरी उत्पादन में 14103 और बेकरी उत्पादन के लिए 13588 आवेदन आये हैं. इसके अलावा ऑटो गैरेज, मेडिकल जांच घर,फ्लैक्स सहित करीब 50 से अधिक प्रोजेक्ट के लिए आवेदन आये हैं. साइबर कैफे और आइटी बिजनेस सेंटर के लिए सर्वाधिक 26084 आवेदन युवा कैटैगरी में आये हैं. महिला कैटेगरी में सबसे अधिक रुचि रेडीमेड गारमेंट में दिखाई गयी है. इसमें 18540 आवेदन आये हैं. अल्पसंख्यक कैटेगरी में भी सबसे अधिक आवेदन रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में आये हैं. इस योजना में कुल करीब नौ हजार लोगों को लोन दिये जाने का लक्ष्य है. ————- टॉप टेन आवेदन वाले जिले— सीएम उद्यमी योजना में सर्वाधिक आवेदन वाले 10 जले इस प्रकार हैं. सबसे अधिक आवेदन गया में 33182 , पूर्वी चंपारण में 29774, पटना में 24387, समस्तीपुर में 23851, रोहतास में 23315, मुजफ्फरपुर में 23287 औरंगाबाद में 22325 , सारण में 20786, वैशाली में 19189, और मधुबनी में 18886 लोगों ने आवेदन किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें