11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 जिलों के 5.35 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गंगा नदी किनारे अवस्थित जिलों के अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन और सिविल सर्जन के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा संवाददाता, पटना गंगा के जल स्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गंगा नदी किनारे अवस्थित जिलों के अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन और सिविल सर्जन के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि गंगा किनारे अवस्थित अधिकांश जिलों के निचले इलाकों में गंगा नदी के पानी के फैल जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रत्यय अमृत ने बताया है कि अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार 11 जिलों की 259 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत लगभग 5.35 लाख जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकता अनुरूप चार राहत शिविर एवं 66 सामुदायिक रसोई केंद्र चल रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अब तक 34849 पॉलिथीन शीट एवं 4250 ड्राई राशन पैकेट बांटा गया है. लोगों के आवागमन के लिए 971 नावों का परिचालन हो रहा है. वहीं, स्वास्थ्य देखभाल के लिए दवाओं के साथ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ सात एंबुलेंस बोट को रखा गया है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में बक्सर के 1780, भोजपुर 70234, सारण 76019, वैशाली 94600, पटना 93000, समस्तीपुर 7600, बेगूसराय 45000, लखीसराय 45000, मुंगेर 81363, खगड़िया 19770, भागलपुर 1192 लोग प्रभावित है. वहीं, अबतक पांच लोगों ने बाढ़ में जान गंवायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel