Advertisement
नकली लोगो लगा बेच रहा था कपड़ा, पकड़ाया, जेल
ब्रांडेड’ से सावधान पटना : मुफ्ती के ब्रांडेड कपड़े का नकली लोगो लगा कर रेडिमेड कपड़े के ग्राहकों से चीटिंग करनेवाले दुकानदार को एसके पुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बोरिंग रोड के शकुंतलम पैलेस में मौजूद बैचलर्स गैलरी नाम की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर 25 शर्ट व 35 जींस बरामद किये. इन […]
ब्रांडेड’ से सावधान
पटना : मुफ्ती के ब्रांडेड कपड़े का नकली लोगो लगा कर रेडिमेड कपड़े के ग्राहकों से चीटिंग करनेवाले दुकानदार को एसके पुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बोरिंग रोड के शकुंतलम पैलेस में मौजूद बैचलर्स गैलरी नाम की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर 25 शर्ट व 35 जींस बरामद किये.
इन पर मुफ्ती का नकली लोगो लगा हुआ था. पुलिस ने बरामदगी के बाद दुकान को सील कर गिरफ्तार दुकानदार रंजन कुमार (निवासी कदमकुआं) को जेल भेज दिया. मुफ्ती कंपनी के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि बैचलर्स गैलरी में उनकी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेसी की जा रही है. छापेमारी के मौके पर कंपनी के लोग भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement