20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना मेट्रो अंडरग्राउंड रूट पर 45% काम पूरा

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कॉरिडोर-दो (पटना जंक्शन से न्यू आइएसबीटी वाया अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर) पर अंडरग्राउंड रूट का काम काफी आगे बढ़ चुका है

संवाददाता, पटना

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कॉरिडोर-दो (पटना जंक्शन से न्यू आइएसबीटी वाया अशोक राजपथ, राजेंद्र नगर) पर अंडरग्राउंड रूट का काम काफी आगे बढ़ चुका है. इस रूट पर अंडरग्राउंड खुदाई चार भागों में बांट कर हो रही है. इनमें से एक भाग मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि तक डबल टनल की खुदाई पूरी हो चुकी है. दो भाग पटना विवि से गांधी मैदान (वाया पीएमसीएच) और गांधी मैदान से पटना जंक्शन (बुद्ध स्मृति पार्क) में डबल टनल निर्माण को लेकर दो-दो टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) उतारे जा चुके हैं. इस कॉरिडोर में टनल की खुदाई का 45 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.

अप्रैल 2023 में उतरा गया था पहला टीबीएम : कॉरिडोर दो पर अंडरग्राउंड टनल व स्टेशन निर्माण को लेकर काम की शुरुआत मार्च 2022 से ही हो गयी थी, लेकिन अप्रैल 2023 में पहली बार मोइनुल हक स्टेडियम से टीबीएम को उतारा गया. यहां पर उतारे गये दोनों टीबीएम ने मई 2024 में पटना विवि तक करीब 1.5 किमी का सफर पूरा कर डबल टनल बना दिया है. यह दोनों टीबीएम अब दूसरे भाग विश्वविद्यालय से गांधी मैदान (वाया पीएमसीएच) की खुदाई के लिए चल चुकी हैं. इनको 2302 मीटर का सफर पूरा करना है. तीसरे भाग गांधी मैदान से बुद्ध स्मृति पार्क के बीच डेढ़ किमी लंबे रूट के लिए भी दो नये टीबीएम उतारे गये हैं. इसमें एक टीबीएम आकाशवाणी स्टेशन के करीब पहुंच गयी है, जबकि दूसरी टीबीएम जेपी गोलंबर के पास तक पहुंची है. यह मेट्रो सुरंग ही आकाशवाणी से आगे डाकबंगला चौराहा होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क तक जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel