14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमने जगायी विकास की भूख : नीतीश

भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नवगछिया में कोसी नदी पर बने बाबा विशु राउत पुल (विजय घाट) पुल का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जिस काम को उन्होंने शुरू किया था, आज उसका उद्घाटन कर बेहद खुशी हो रही है. आवागमन का साधन हो जाये, तो लोग स्वत: […]

भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नवगछिया में कोसी नदी पर बने बाबा विशु राउत पुल (विजय घाट) पुल का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जिस काम को उन्होंने शुरू किया था, आज उसका उद्घाटन कर बेहद खुशी हो रही है. आवागमन का साधन हो जाये, तो लोग स्वत: विकास से जुड़ जाते हैं.

विकास के मूल में तीन चीजें- शिक्षा, सद्भाव व संपर्क ही है और हमने वह काम किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों की मांग पर लोकमानपुर पंचायत में नदी की एक धारा पर पुल बनाने की भी घोषणा करते कहा कि हमने विकास की भूख जगायी है. अब कोई जनता को केवल नारों से नहीं ठग सकता है.

इससे पूर्व भागलपुर हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से पुल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पहले रिमोट से व फीता काट कर बाबा विशु राउत पुल का उद्घाटन किया और गाड़ी में बैठ कर पुल के दूसरे छोर तक जाकर निरीक्षण भी किया.
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में बाबा विशु राउत के मेले में विजय घाट पर कोसी नदी पर पुल बनाने की मांग हुई थी. उसी दौरान मैंने इसके निर्माण की घोषणा की थी. फिर सर्वेक्षण करवा कर प्रस्ताव को मंजूरी दी और 2010 में इसका शिलान्यास व कार्यारंभ कराया. आज इसका उद्घाटन कर मुङो बेहद प्रसन्नता हो रही है. इस बीच मैं निर्माण कार्य की समीक्षा करने भी यहां आया था. पुल के लिए जो पैसा चाहिए था, उपलब्ध कराया गया. बाबा विशु राउत पशुपालकों के देवता हैं, इसलिए इस पुल का नामकरण भी उन्हीं के नाम पर किया गया है. एक दिन पूर्व इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. सभा के दौरान लोकमानपुर पंचायत के निवासियों की पंचायत को पुल से जोड़ने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोगों को कोसी नदी पार करने में भी परेशानी होती थी.
इस पुल के बन जाने के बाद अब आसपास के गांवों के लोग भी गाड़ी में बैठ कर अपने घर तक जाना चाहते हैं और इसके लिए पुल की मांग कर रहे हैं. अब उनके मन में भी इच्छाएं पैदा होने लगी है. यह विकास की भूख है और हम यही चाहते हैं. इस भूख को पूरा किये बगैर केवल नारों से अब काम नहीं चलेगा. लोग जागरूक व समझदार हो गये हैं. कोई केवल नारों से उन्हें नहीं ठग सकता है. लोकमानपुल में पुल बनाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने काम के बल पर लोगों के दिल में स्थान बनाया है, केवल नारों या घोषणाओं से नहीं. हमने विकास की भूख जगायी है. सबको इसका लाभ मिलता है, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के हों.
सभा के दौरान ही कई पंचायतों के लोगों ने राशन नहीं मिलने की समस्या की ओर भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों की सूची बनी है, उसके अनुरूप राशन मिल रहा है. इस सूची में जो लोग छूट गये, उनसे दोबारा आवेदन लेकर सूची बना कर केंद्र को दे दिया गया था. अब केंद्र की ओर से डिजिटलाइड सूची मांगी जा रही है. वह भेजी जा रही है. कोई भी पात्र लाभुक इससे वंचित नहीं रहेगा. प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगता ही है.
इससे पूर्व समारोह की अध्यक्षता कर रहे पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि पुल से कोसी व अंग क्षेत्र जुड़ जायेगा. यह पुल कितना महत्वपूर्ण है, यहां इस भीषण गरमी में लोगों की उपस्थिति इसे बयां कर रही है. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि यह पुल अंग को मिथिला से जोड़ने का काम करेगा. कुसहा टूटा था, तो मुख्यमंत्री ने अरबों की राशि देकर इस क्षेत्र में पुल-पुलियों का निर्माण कराया है. इससे पूर्व पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि जिला के प्रभारी सचिव विनय कुमार ने सभी का धन्यवाद किया. सभा में अति पिछड़ा कल्याण मंत्री बीमा भारती, विधायक गोपाल मंडल, अजय मंडल व मनोज यादव, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, पूर्व मंत्री करुणोश्वर सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष सविता देवी, मेयर दीपक भुवानियां, जदयू जिला अध्यक्ष अजरुन प्रसाद साह, नवगछिया जिला शांति देवी कुशवाहा, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, सुमन यादव, प्रो हरपाल कौर, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, नवगछिया के एसपी शेखर कुमार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
इधर सुशील मोदी ने उठाये सवाल
पटना. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को मालूम है कि वह सत्ता में लौटनेवाले नहीं हैं. इसलिए अधूरे विजय घाट पुल का उद्घाटन कर दिया. विजय घाट पुल के एप्रोच रोड, नवगछिया रेलखंड पर फ्लाइ ओवर व बिजली का काम बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें