-पीएमश्री दर्जा प्राप्त स्कूलों में कक्ष छह से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू संवाददाता, पटना जिले के पीएमश्री दर्जा प्राप्त 39 स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो गयी है. मध्य विद्यालयों में संचालित कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को आसपास के उच्च माध्यमिक स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पीएमश्री से दर्जा प्राप्त विद्यालय जहां कक्षा छह से 12वीं तक पढ़ाई होती है, उनको एक ही शैक्षणिक एवं प्रशासनिक इकाई माना जायेगा. इससे इन स्कूलों में योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होगी और इसकी मॉनीटरिंग भी आसानी से हो सकेगी. चिह्नित मर्ज किये जाने वाले मध्य विद्यालय के वर्ग एक से पांच तक की कक्षा स्वतंत्र इकाई के रूप में प्राथमिक विद्यालय में परिवर्तित माने जायेंगे. चिह्नित विद्यालय के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यालय के विकास कोष, छात्र कोष, समग्र शिक्षा अंतर्गत बैंक खाता व अन्य राशि के व्यय के लिए बैंक खाते का संचालन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संयुक्त रूप से अन्य शिक्षक के साथ करेंगे. वर्ग छह से आठ तक की कक्षाओं के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष या सचिव द्वारा संयुक्त रूप से बैंक खाता का संचालन किया जायेगा. आदेश में कहा गया है कि वर्ग छह से आठ तक विद्यालयों का संचालन विद्यालय शिक्षा समिति और वर्ग नौ से 12 वीं तक का संचालन के प्रबंध समिति द्वारा किया जायेगा. यदि शिक्षकों की कमी रहती है, तो वर्ग नौ -10 और वर्ग 11-12 के शिक्षक कक्षा छह से आठ के बच्चों को पढ़ायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मर्ज किये गये सभी पीएमश्री स्कूलों में (शैक्षणिक सत्र 2025-26) एक अप्रैल से पढ़ाई प्रारंभ शुरू हो गयी है. इन स्कूलों को दिये गये निर्देश को हर हाल में पालन करना होगा. इन प्रखंडों में इतने पीएमश्री स्कूल प्रखंड – संख्या अथमलगोला – 1 पटना सदर – 10 संपतचंक – दो फुलवारीशरीफ – 1 धनरूआ – 1 दनियावां – 1 दानापुर – 2 पंडारक – 1 पालीगंज – 1 नौबतपुर – 2 मोकामा – 1 मसौढ़ी – 2 विक्रम – 2 बिहिटा- 3 मनेर – 2 खुसरूपुर – 1 घोसवरी – 1 दुल्हिनबाजार – 1 बेलछी – 1 बाढ़ – 1 बख्तियारपुर – 1 फतुहा – 1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है