31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर, बिहार में 37% मरीज ठीक होकर लौटे घर

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार के पार हो गया है. राज्य में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार के पार हो गया है. राज्य में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों में से 36.77 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हो गये है. बिहार में अभी तक कुल 3565 कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें से 1311 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.

बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कुल 73929 सैंपलों की जांच करायी जा चुकी है. राज्य में कोविड मरीजों के आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि राज्य में पिछले सप्ताह कोविड-19 मरीजों की संख्या में औसतन छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इधर राज्य में कराये गये लोगों की जांच में वृद्धि हुई है. राज्य में प्रति 10 लाख लोगों में अब 605 लोगों की जांच करायी जा रही है. इस जांच के दौरान प्रति 10 लाख लोगों में 29 लोगों में कोविड-19 पाया जा रहा है. इधर, राज्य में आरंभ में जिन जिलों में सर्वाधिक मरीज पाये गये थे वह पीछे छूट गये हैं. वर्तमान में राज्य के टॉप पांच जिलों में राजधानी पटना सबसे उपर 241 पॉजिटिवों के साथ टॉप पर है. इसके अलावा रोहतास दूसरे नंबर पर है जहां पर 205 कोरोना पॉजिटिव हैं. बेगूसराय तीसरे स्थान पर 199 मरीजों के साथ बना हुआ है, तो मुंगेर 155 मरीजों के साथ चौथे और खगड़िया जिला 154 कोरोना संक्रमितों के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है.

वहीं, बिहार में शनिवार को 28 जिलों में 206 नये मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3565 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1311 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें