साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दल हमें मदद करना चाहेगा, हम उसका सहयोग लेंगे. 1, अणो मार्ग स्थित आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस में मांझी ने कहा, लालू प्रसाद ने उनसे (नीतीश कुमार) हाथ मिलाया है, जिसने उन्हें जेल भेजवाया था. लालू प्रसाद का सामाजिक न्याय ही पता नहीं चलता है कि क्या है? कभी वह कहते हैं कि जीतन राम मांझी अच्छा आदमी है, लेकिन जब समर्थन देने की बारी आयी, तो वह नीतीश कुमार के साथ हो लिये. अगर लालू प्रसाद मेरा साथ देते, तो मेरी सरकार बच जाती.
उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई नीतीश कुमार से थी. वह सत्ता के लिए इतना ज्यादा छटपटा रहे थे कि गैर कानूनी रूप से काम किया. पता नहीं वह कैसे सरकार चलाना चाहते हैं? मंगलवार को विधानसभा में जो घटना हुई, ऐसी घटना पहले नहीं हो जाती, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया था. जिस चीज से हम बचना चाहते थे, वैसी ही घटना हुई. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं है. कैसे विकास किया जाये, इसके लिए है. गरीब के लिए सिर्फ घोषणाएं न हो, लॉलीपॉप नहीं दिखाया जाये. उनके लिए काम भी हो.

