संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग में प्रशासनिक नजरिये से बेहद प्रतिष्ठित माने जाने वाले उच्च शिक्षा निदेशक का पद करीब दो माह से रिक्त है. इस पद के लिए कुल 36 आवेदन आये हैं. आवेदनों की स्क्रूटनी की जा चुकी है. मेरिट लिस्ट बनायी जा चुकी है. इस पर निर्णय सरकार के स्तर पर किया जाना है. जानकारों का कहना है कि इस बारे में अगले हफ्ते तक निर्णय हो जाने की संभावना है. जानकारों के अनुसार इस बार उच्च शिक्षा निदेशक के पद के लिए बनी मेरिट लिस्ट में अंक दिये गये हैं. उन्हीं में से किसी एक का चयन किया जाना है. आवेदन 25 मार्च तक मांगे गये थे. इस पद पर बिहार विश्वविद्यालय सेवा के प्रोफेसर स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया जाना है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार विश्वविद्यालय सेवा के स्थायी प्रोफेसर स्तर के इच्छुक पदाधिकारियों से आवेदन करने के लिए कहा गया था. शर्त यह थी कि उनकी सेवा में कम से कम तीन साल या इससे अधिक समय की बाकी रह गयी हो. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में जारी सूचना में साफ किया था कि प्रशासनिक अनुभव वाले प्रोफेसर स्तर के पदाधिकारी को प्राथमिकता दी जायेगी. इस पद की अहर्ता में प्रशासनिक अनुभव जरूरी है. अधिकतर आवेदन प्राचार्य पद पर रहे लोगों के ही आये हैं. शिक्षा विभाग की उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी का कार्यकाल 24 जनवरी में ही समाप्त हो गया है. तीन साल के लिए उन्हें उच्च शिक्षा का निदेशक बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है