8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य आपदा मोचन बल के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, हर व्यक्ति को आपदा प्रशिक्षण

बिहटा: चौबीसों घंटे आपदा से निबटने को लेकर तैयार रहने वाली एसडीआरएफ बिहार सहित पूरे देश में आपदा राहत बचाव कार्य के लिय उत्कृष्ट संस्था होगी. एसडीआरएफ ने कम संसाधन के बावजूद कार्य कुशलता के कारण कम समय में बिहार सहित देश के अन्य भागों में नाम कमाया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने […]

बिहटा: चौबीसों घंटे आपदा से निबटने को लेकर तैयार रहने वाली एसडीआरएफ बिहार सहित पूरे देश में आपदा राहत बचाव कार्य के लिय उत्कृष्ट संस्था होगी. एसडीआरएफ ने कम संसाधन के बावजूद कार्य कुशलता के कारण कम समय में बिहार सहित देश के अन्य भागों में नाम कमाया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहटा के दिलावरपुर में स्थित राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर कहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संस्थान को और उत्कृष्ठ बनाने के लिए जवानों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. हमारे जवानों के पास संसाधन की थोड़ी कमी है, लेकिन दूर करने की दिशा में सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ भी घटना स्थल पर पंहुचने में कुछ समय लगता है. ऐसे में हमने पुलिस विभाग, स्कूल-कॉलेज, सरकारी संस्थान, एनजीओ आदि जैसी सभी जगहों पर एक ट्रेनिंग कैम्प लगाकर बिहार की हर जनता को आपदा से निबटने के लिए प्राथमिक बचाव व उपचार का प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है. इसे बहुत जल्द धरातल पर लाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बिहटा के किसानों को अपनी कीमती भूमि सरकार को देने के लिए धन्यवाद भी दिया.
नीतीश कुमार ने कहा कि जिस तरह बिहार के विकास में बिहटा के किसानों का साथ मिला, उन्हें भी उक्त भूमि की उचित मुआवजा मिलना चाहिए. मौके पर प्रधान सचिव व्यास जी को तत्काल प्रभाव से किसानों को उचित मुआवजा भुगतान करने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने ली परेड की सलामी
आपदा प्रबंधन मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार यहां की जनता की तरक्की को लेकर हमेशा से प्रयासरत है. सन 2007-2008 में आयी त्रसदी को देखने के बाद नीतीश कुमार ने 10 मार्च 2010 को बिहार में राज्य आपदा मोचन बल की स्थापना के लिए स्वीकृति दी थी. स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहटा में मेगा औद्योगिक पार्क योजना के तहत किये गये भूमि अधिग्रहण में किसानों को उचित मुआवजा देने व जर्जर सड़क को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगायी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारा उड़ा कर किया. उन्होंने परेड की सलामी भी ली. मौके पर भूकंप से राहत व बचाव के लिए उपकरण की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और जवानों की सराहना की. मौके पर विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, प्रधान सचिव व्यास जी, एसडीआरएफ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, समादेष्टा बिनोद कुमार, डीएम अभय कुमार, डीआइजी उपेंद्र
कुमार सिन्हा,जोनल आइजी एके आंबेडकर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel